नई दिल्लीः राजधानी कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में सोमवार को देर शाम तक 2599 चालान किया गया. कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना डीडीएमए ने अनिवार्य कर रखा है.
कोरोना को लेकर डीडीएमए नियम उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान काटा जाता है. इसी क्रम में सोमवार देर शाम तक जारी आंकड़ो के अनुसार 2599 लोगों का चालान काटा गया. इनमें मास्क ना पहनने पर 2057 लोगों का चालान काटा गया. इसी के साथ मास्क ना पहनने को लेकर सोमवार तक कुल 77 हजार 433 चालान काटे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए दुकानदारों के काटे चालान
वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर एक भी चालान नहीं हुआ है. जबकि थूकने को लेकर अबतक 61 चालान काटे जा चुके हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में 499 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में सोमवार तक काटे गए चालान की संख्या 13 हजार 468 तक पहुंच गई.
वहीं लार्ज पब्लिक गैदरिंग मामले में 43, जबकि टोटल 1 हजार 15 और पान- गुटखा, शराब- सिगरेट मामले में अबतक 112 चालान किए जा चुके हैं. सोमवार को देर शाम तक दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 92 हजार 89 लोगों का चालान काटा जा चुका हैं.