ETV Bharat / state

BUDGET 2023: दिल्ली पुलिस को मिला 11 हजार करोड़ से अधिक का बजट

2023-2024 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 11662.03 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो गत वित्तीय वर्ष में मिले बजट 10355.29 करोड़ रुपये की तुलना में 1307 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किया गया है.

d
d
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को आम बजट पेश किया. वहीं दिल्ली पुलिस को टेक्निकली स्ट्रांग बनाने और पुलिस हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति पुलिसकर्मियों का संतोष स्तर बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में बढ़ोतरी की गई है. दरअसल 2023-24 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 11662.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

बजट में दिल्ली पुलिस को स्थापना संबंधी व्यय के लिए 10642 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की इंस्टॉलेशन, कानून व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए एडवांस उपकरणों की खरीद, साइबर हाईवे और डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम जैसी कम्यूनिकेशन सिस्टम के अपग्रेडिंग के लिए और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्यान्वयन और पुलिसिंग के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों को शामिल करने हेतु 1019 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

आपराधिक जांच के मॉर्डनाइजेशन के लिए 264 करोड़

दिल्ली पुलिस को कुल मिले बजट में से 264 करोड रुपए आपराधिक जांच और अन्य प्रकार के मॉर्डनाइजेशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं फॉरेंसिक मॉर्डनाइजेशन के लिए 700 करोड़ रुपए मिलेंगे. जी-20 में सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि की देखरेख के लिए इस बार दिल्ली पुलिस का सुरक्षा बजट थोड़ा बढ़ाया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को 2780 करोड़ रुपए मिलेंगे, जब कि बीते वर्ष में 2024 करोड़ रुपए ही मिले थे.

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़

राजधानी में सीसीटीवी लगाने और शहर को सुरक्षित बनाने के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने व अन्य मदों के लिए दिल्ली पुलिस को 1100 करोड़ रुपए की धनराशि बजट से मिलेगी. गौरतलब है कि हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के मामलों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक ई-एफआईआर एप्लीकेशन सिस्टम शुरू किया था. ऑनलाइन सिटिजन सर्विस को अपग्रेड किया गया था और शिकायतकर्ताओं को ऑटोमैटिक जनरेटेड अपडेट भेजे गए थे. हिंदी वॉयस टाइपिंग वाला फोनेटिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया. स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम के साथ सिंक किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Union Budget 2023: मध्यम वर्गीय परिवारों ने बजट को बताया संतुलित

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को आम बजट पेश किया. वहीं दिल्ली पुलिस को टेक्निकली स्ट्रांग बनाने और पुलिस हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति पुलिसकर्मियों का संतोष स्तर बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में बढ़ोतरी की गई है. दरअसल 2023-24 के केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 11662.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

बजट में दिल्ली पुलिस को स्थापना संबंधी व्यय के लिए 10642 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की इंस्टॉलेशन, कानून व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए एडवांस उपकरणों की खरीद, साइबर हाईवे और डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम जैसी कम्यूनिकेशन सिस्टम के अपग्रेडिंग के लिए और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्यान्वयन और पुलिसिंग के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों को शामिल करने हेतु 1019 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

आपराधिक जांच के मॉर्डनाइजेशन के लिए 264 करोड़

दिल्ली पुलिस को कुल मिले बजट में से 264 करोड रुपए आपराधिक जांच और अन्य प्रकार के मॉर्डनाइजेशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं फॉरेंसिक मॉर्डनाइजेशन के लिए 700 करोड़ रुपए मिलेंगे. जी-20 में सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि की देखरेख के लिए इस बार दिल्ली पुलिस का सुरक्षा बजट थोड़ा बढ़ाया गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को 2780 करोड़ रुपए मिलेंगे, जब कि बीते वर्ष में 2024 करोड़ रुपए ही मिले थे.

सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़

राजधानी में सीसीटीवी लगाने और शहर को सुरक्षित बनाने के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने व अन्य मदों के लिए दिल्ली पुलिस को 1100 करोड़ रुपए की धनराशि बजट से मिलेगी. गौरतलब है कि हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के मामलों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक ई-एफआईआर एप्लीकेशन सिस्टम शुरू किया था. ऑनलाइन सिटिजन सर्विस को अपग्रेड किया गया था और शिकायतकर्ताओं को ऑटोमैटिक जनरेटेड अपडेट भेजे गए थे. हिंदी वॉयस टाइपिंग वाला फोनेटिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया. स्पीच-टू-टेक्स्ट फीचर को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम के साथ सिंक किया गया है.

इसे भी पढ़ें:Union Budget 2023: मध्यम वर्गीय परिवारों ने बजट को बताया संतुलित

Last Updated : Feb 1, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.