नई दिल्ली: आश्रम के पास प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला के लिए पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी भगवान बनकर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इस महिला को उसके पति के साथ सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया. महिला ने इस दौरान पीसीआर की गाड़ी में ही बेटे को जन्म दिया.
महिला को बच्चे सहित स्वस्थ हालात में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है. वहीं एक अन्य मामले में प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पीसीआर ने डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया.
बिना देर किए मदद को पहुंचे
डीसीपी के अनुसार देर रात पीसीआर की टीम में तैनात हवलदार राज यादव, सिपाही राजू और सत्य नारायण आश्रम चौक पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान ओखला का रहने वाला खेम कुमार पाठक पीसीआर के पास आया और उसने बताया कि उसकी पत्नी प्रसव पीड़ा से परेशान है.
उसे अस्पताल जाने के लिए कोई एम्बुलेंस नहीं मिल रहा है. उसने अपनी पत्नी को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए उनसे मदद मांगा. पीसीआर कर्मचारियों ने बिना समय गवाएं तुरंत महिला को उसके पति के साथ पीसीआर की गाड़ी में ही बिठाया और सफदरजंग हॉस्पिटल को निकल दिए.
पीसीआर वैन में बच्चे का हुआ जन्म
पीसीआर वैन के अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पहुंचते ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दें दिया. पुलिस ने तुरंत अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को मौके पर बुलाया और महिला को उसके बेटे सहित अस्पताल में भर्ती कर दिया. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ बताये गए हैं. ऐसे समय में मदद के लिए इस परिवार ने पुलिस का आभार जताया है.
एंबुलेंस ना आने पर पीसीआर पहुंची
एक दूसरे मामले में सुबह के समय पीसीआर में तैनात एएसआई राम अवतार और सिपाही सुनील को कॉल मिली कि रणहौला इलाके में एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान है.
कई बार कॉल करने के बावजूद उसे एंबुलेंस नहीं मिल रही है. इस वजह से परिवार के लोग बेहद परेशान थे. ऐसे में तुरंत पीसीआर की टीम कॉल मिलते ही मौके पर पहुंची और महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया.