नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में दिल्ली पुलिस के समक्ष दोहरी चुनौती आन पड़ी है. एक तरफ जहां खुद को कोरोना से बचाना है, तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी.
ऐसे में दिल्ली पुलिस लगातार अपने कर्मचारियों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कर रहा है. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब व्यापक स्तर पर मास्क की खरीदारी करने में जुटी है.
खरीदे जाएंगे 7 लाख मास्क
डीसीपी P&l प्रियंका कश्यप ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पास अभी के समय 80 हजार सर्जिकल और N-95 मास्क हैं. कोरोना की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है इसलिए दिल्ली पुलिस करीब 7 लाख मास्क खरीदने जा रही है.
इसके अलावा 200ml के करीब दो लाख सैनिटाइजर के बोतल भी खरीदे जाएंगे. अभी के समय दिल्ली पुलिस के पास मात्र 4000 सैनिटाइजर के बोतल बचे हैं. डीसीपी ने बताया कि सब सामानों की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बहुत जल्द इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में करीब 80,000 जवान है जबकि दिल्ली पुलिस के पास करीब 80,000 मास्क बच्चे हैं. इनमें 1500 फेस शिल्ड 10000 ग्लव्स और 4000 पीपीई किट भी शामिल है.
एहतियातन की जा रही खरीदारी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है, जिस कारण बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाया जाए.
इसलिए दिल्ली पुलिस एहतियातन 7 लाख मास्क की खरीद रही है जिन्हें पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया जाएगा.