नई दिल्ली: निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार सुबह बाइक सवार दो लुटेरों से स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों ने गोली चलाई गोली और इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई . इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश के हाथ में जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है. पुलिस को शक है कि यह बदमाश चितरंजन पार्क में महिला पत्रकार के साथ लूट में शामिल रहे हैं.
पुलिस को मिली थी सूचना
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार हाल के दिनों में हुई झपटमारी और लूटपाट की वारदातों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि हत्या, हत्या प्रयास, लूटपाट और झपटमारी की वारदातों में शामिल अनिल फरार चल रहा है. वह कई मामलों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. यह भी पता चला कि वह दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में अपने कुछ साथियों के साथ वारदात करने के इरादे से आएगा.
पुलिस टीम पर चलाई गोली, हुए घायल
इस जानकारी पर मथुरा रोड पर सुबह 4 बजे पुलिस टीम ने जाल बिछाया. सुबह 4:25 बजे एक बाइक पर दो बदमाश निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ से आते हुए दिखें. पुलिस टीम ने इन बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज रफ्तार से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर जब इनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. बचाव करते हुए पुलिस टीम की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें एक बदमाश के पैर में जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी. इसके बाद वह बाइक से गिर गए.
महिला पत्रकार से इसी बाइक पर हुई थी लूट
बाइक चला रहे शख्स की पहचान खानपुर निवासी अनिल उर्फ नरेंद्र के रूप में की गई है. वहीं पीछे बैठे शख्स का नाम अरुण उर्फ तरुण बताया गया है. वह मैदान गढ़ी का रहने वाला है. इनके पास मौजूद बाइक का इस्तेमाल ही महिला पत्रकार के साथ चितरंजन पार्क इलाके में हुई लूट में किया गया था. पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी पिस्तौल, दो कारतूस और एक देसी कट्टा, दो कारतूस बरामद किए हैं.
12 गोलियां दोनों तरफ से चलाई गईं
बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर चार गोलियां चलाई गई थी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से 8 गोलियां चलाई गईं. पकड़े गए दोनों बदमाश महिला पत्रकार से हुई लूट वे अलावा भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके ठीक होने के बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.