ETV Bharat / state

कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सलाम! कोरोना से जंग जीतने के बाद कर चुके हैं 5 बार प्लाजमा डोनेट

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:15 PM IST

कोरोना के इस संकट काल में दिल्ली पुलिसकर्मी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने अनजान लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई है. इन्हीं में एक हैं साउथ वेस्ट दिल्ली के कापासेड़ा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात कृष्ण कुमार जिन्होंने वेंटिलेटर से लौटने के बाद 5 बार प्लाज्मा दान किया.

Delhi police dil ki police constable krishna donated plasma 5 times after recovering from corona
कांस्टेबल कृष्ण कुमार को सलाम! कोरोना से जंग जीतने के बाद कर चुके हैं 5 बार प्लाजमा डोनेट

नई दिल्ली: अपराधियों के मन में भय पैदा करने वाली दिल्ली पुलिस का कोरोना काल में मानवीय चेहरा तब दिखाई पड़ा, जब 134 पुलिसकर्मियों ने 350 से ज्यादा अनजान लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई. कोरोना के इस संकट काल में पुलिसकर्मी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.

कोरोना काल में दिल्ली पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे

लड़ाई अभी बहुत लंबी

दिल्ली में जिस तरह इन दिनों कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि लड़ाई अभी बहुत लंबी है. लेकिन कोरोना से जंग और जिंदगी की जीत के दौर में लोगों को काफी हिम्मत से काम लेना होगा. ऐसे में मिसाल बने हैं दिल्ली पुलिस के 134 जवान, जो डयूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. फिर भी उनके जज्बे में कमी नहीं आई है. कोरोना से जंग जीतने के बाद अब वे दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए खुद आगे आकर प्लाजा डोनेट कर रहे हैं. कोरोना से उबर चुके पुलिसकर्मियों द्वारा डोनेट किए गए प्लाज्मा की वजह से डॉक्टरों को अब तक 350 से ज्यादा कोरोना के मरीजों की जान बचाने में मदद मिली है.

5 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं

आइए, हम आपको दिल्ली पुलिस के ऐसे जवानों से मिलवाते हैं, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों की मदद की है, बल्कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच बार जरूरतमंद लोगों को अपना प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई है.

सराहना और सम्मान के काबिल हैं हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार

साउथ वेस्ट दिल्ली के कापासेड़ा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात कृष्ण कुमार, जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब ठीक होने के बाद दूसरे लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कृष्ण कुमार ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने 1 मई को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और 5 मई को आई उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद उन्हें तुरंत राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. कोरोना के कारण उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह वेंटिलेटर पर आ गए. लेकिन इस दौरान जहां उनके एसएचओ और थाने के स्टाफ ने उनकी और उनके परिवार वालों की पूरी तरह से देखभाल की.

Delhi police dil ki police constable krishna donated plasma 5 times after recovering from corona
कांस्टेबल कृष्ण कुमार

लगभग 350 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने डोनेट किया प्लाज्मा

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता और डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 350 अधिकारी और कर्मचारी प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. 134 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूरी तरह से अनजान लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई. इसमें सबसे ऊपर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के कापसहेड़ा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार का नाम है, जो ठीक होने के बाद अब तक 5 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं

एक डोनर 400 मिलीमीटर प्लाजा दान कर सकता है

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर डॉ. सुरेश ने बताया कि कोरोना से ठीक होने में प्लाजा थैरेपी काफी कारगर है. डॉक्टरों की मानें तो एक डोनर 400 मिलीमीटर प्लाजा दान कर सकता है और इससे 2 लोगों की जान बचाई जा सकती है.

प्लाज्मा थेरेपी कोरोना में प्रभावी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी तो नई नहीं है लेकिन कोरोना केसेज में भी इसका प्रभावी इस्तेमाल हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की बेहद जरूरत है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मिसाल पेश की है.

नई दिल्ली: अपराधियों के मन में भय पैदा करने वाली दिल्ली पुलिस का कोरोना काल में मानवीय चेहरा तब दिखाई पड़ा, जब 134 पुलिसकर्मियों ने 350 से ज्यादा अनजान लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई. कोरोना के इस संकट काल में पुलिसकर्मी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.

कोरोना काल में दिल्ली पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे

लड़ाई अभी बहुत लंबी

दिल्ली में जिस तरह इन दिनों कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि लड़ाई अभी बहुत लंबी है. लेकिन कोरोना से जंग और जिंदगी की जीत के दौर में लोगों को काफी हिम्मत से काम लेना होगा. ऐसे में मिसाल बने हैं दिल्ली पुलिस के 134 जवान, जो डयूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. फिर भी उनके जज्बे में कमी नहीं आई है. कोरोना से जंग जीतने के बाद अब वे दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए खुद आगे आकर प्लाजा डोनेट कर रहे हैं. कोरोना से उबर चुके पुलिसकर्मियों द्वारा डोनेट किए गए प्लाज्मा की वजह से डॉक्टरों को अब तक 350 से ज्यादा कोरोना के मरीजों की जान बचाने में मदद मिली है.

5 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं

आइए, हम आपको दिल्ली पुलिस के ऐसे जवानों से मिलवाते हैं, जिन्होंने ना सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों की मदद की है, बल्कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच बार जरूरतमंद लोगों को अपना प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई है.

सराहना और सम्मान के काबिल हैं हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार

साउथ वेस्ट दिल्ली के कापासेड़ा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात कृष्ण कुमार, जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अब ठीक होने के बाद दूसरे लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. कृष्ण कुमार ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने 1 मई को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और 5 मई को आई उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. इसके बाद उन्हें तुरंत राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. कोरोना के कारण उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह वेंटिलेटर पर आ गए. लेकिन इस दौरान जहां उनके एसएचओ और थाने के स्टाफ ने उनकी और उनके परिवार वालों की पूरी तरह से देखभाल की.

Delhi police dil ki police constable krishna donated plasma 5 times after recovering from corona
कांस्टेबल कृष्ण कुमार

लगभग 350 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने डोनेट किया प्लाज्मा

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता और डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 350 अधिकारी और कर्मचारी प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. 134 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पूरी तरह से अनजान लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उनकी जान बचाई. इसमें सबसे ऊपर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के कापसहेड़ा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार का नाम है, जो ठीक होने के बाद अब तक 5 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं

एक डोनर 400 मिलीमीटर प्लाजा दान कर सकता है

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर डॉ. सुरेश ने बताया कि कोरोना से ठीक होने में प्लाजा थैरेपी काफी कारगर है. डॉक्टरों की मानें तो एक डोनर 400 मिलीमीटर प्लाजा दान कर सकता है और इससे 2 लोगों की जान बचाई जा सकती है.

प्लाज्मा थेरेपी कोरोना में प्रभावी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी तो नई नहीं है लेकिन कोरोना केसेज में भी इसका प्रभावी इस्तेमाल हुआ है. कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की बेहद जरूरत है. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मिसाल पेश की है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.