नई दिल्लीः दिल्ली के अकबर रोड स्थित इजरायली दूतावास के बाहर सोमवार को SFI और AISA छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया. थोड़े देर में प्रदर्शन कर रहे करीब 200 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई. छात्रों का आरोप है कि अपने ही छात्रों और नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हिंसक बाल का उपयोग किया है. प्रदर्शनकारी छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.
छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. पुलिस पर छात्रों ने आरोप लगाया है कि जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने हमारे छात्रों के साथ मारपीट की है और हमें जब बसों में भरा गया है. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और कुछ छात्रों को नजफगढ़ थाने में रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः इजरायल दूतावास की सचिव हदस बक्स्ट बोलीं- 'इज़रायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार'
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जबरन पुलिस ने हमारे साथ बदतमीजी और मारपीट की. हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. हमारी मांग है कि जिस प्रकार से इजरायल गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है उसे रोका जाए. निर्दोष लोगों की जान को बचाया जाए और हम चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो. बता दें, की 2 दिन पहले ही इजराइल के समर्थन में इंडिया गेट के पास में रैली हुई थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने प्रर्दशन की इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद रैली नहीं की गई. उससे पहले वामपंथी संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया है.