नई दिल्ली: कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या राजधानी में लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी चपेट में आने से कई पुलिसकर्मियों की मौत हो चूकी हैं. शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव कुमार की जीटीबी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. यहां अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था.
कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, 53 वर्षीय एएसआई संजीव कुमार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात थे. अभी वह क्राइम ब्रांच के एसओएस 2 में ड्यूटी कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहां शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है.
600 से ज्यादा संक्रमित
दिल्ली पुलिस के 600 से ज्यादा जवान अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से काफी पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन पुलिसकर्मी जिस तरह से दिन-रात कोरोना संक्रमण के बीच काम कर रहे हैं, उससे उन पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.
आठ पुलिसकर्मियों की हुई मौत
- 3 जून- पश्चिमी दिल्ली में तैनात एसआई रामलाल भोरगड़े की कोरोना से मौत
- 5 मई- भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित राणा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई.
- 7 जून- सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से सिपाही राहुल की मौत
- 8 जून- सीमापुरी थाने में तैनात हवलदार अजय कुमार की जीटीबी अस्पताल में मौत, कोरोना से मौत का शक
- 9 जून- सीलमपुर थाने में तैनात एसआई कर्मवीर की कोरोना से मौत
- 31 मई- सुल्तान पुरी थाने में तैनात एएसआई विक्रम की कोरोना से अस्पताल में मौत
- 31 मई- मध्य जिला में तैनात फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एएसआई शेषमणि पांडे की कोरोना से मौत