नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उनके साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी कर ली गई है, जो हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है और उसका नाम नखरुद्दीन है. गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपी समयदीन व मनफेद फरार हैं , जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. ये आरोपी राजस्थान के भरतपुर रहने वाले हैं.
पड़ोसन का अश्लील वीडियो बनाने वाला मनचला गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी इंटरनेट मीडिया पर आकर्षक युवतियाें के प्रोफाइल और तस्वीरों के साथ फर्जी आइडी बनाते और फिर पीड़ितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. रिक्वेस्ट एक्स्पेट करने के बाद पीड़ितों को अपना watsapp नंबर साझा करते थे. जब युवक watsapp के माध्यम से जुड़ जाते तो अश्लील वीडियो दिखाकर पीड़ित का भी अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लेते थे.
इस तरह इस गिरोह ने देशभर में लगभग दौ सौ से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसमें दिल्ली-NCR के पीड़ित सबसे ज्यादा हैं. गिरोह का सरगना नखरुद्दीन सातवीं तक पढ़ा है. कुछ साल पहले वह ट्रैक्टर बनाने का करता था लेकिन दो साल पहले समयदीन व मनफेद के संपर्क में आकर लोगों के साथ ठगी करने का धंधा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.