ETV Bharat / state

सागर धनखड़ हत्याकांड: ओलंपियन सुशील कुमार के दो अन्य सहयोगियों को पुलिस ने दबोचा - छत्रसाल स्टेडियम में गोली चलने की घटना

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सागर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्त्तार किया है. आरोपियों का नाम अंकित डबास और जोगिंदर है, जो घटना के बाद से फरार थे.

s
s
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार और उनके अन्य सहयोगियों ने इमर्जिंग पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी थी. (murder of wrestler Sagar Dhankhar) इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अन्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित डबास और जोगिंदर घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस की तरफ से इन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि यह दो आरोपी फरार चल रहे थे.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 5 मई 2021 को मॉडल टाउन थाने में सूचना मिली कि छत्रसाल स्टेडियम में गोली चलने की घटना हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सागर धनखड़ और उसके दो अन्य साथी घायल अवस्था में मिले, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान पहलवान की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार और उनके 17 अन्य आरोपी साथियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें, सुशील कुमार अभी भी इस मामले में जेल में हैं. गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों के अतिरिक्त अंकित डबास और जोगिंदर घटनास्थल से फरार हो गए थे. वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे. घटना के करीब डेढ़ वर्ष बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में लोकल इंटेलिजेंस पर काम करते हुए दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: दहेज हत्या मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी अब भी फरार

कई दिन तक गांव में मजदूर बनकर घूमती रही पुलिस

क्राइम ब्रांच टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों के जरिए सूचना मिली कि दोनों आरोपी बागपत के ग्रामीण इलाकों में छिपकर रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ग्रामीण मजदूर बनकर इलाके में घूमने लगी. मजदूर बनकर घूम रहे पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि आरोपी बागपत के बलेनी गांव में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार और उनके अन्य सहयोगियों ने इमर्जिंग पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी थी. (murder of wrestler Sagar Dhankhar) इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अन्य आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित डबास और जोगिंदर घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस की तरफ से इन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि यह दो आरोपी फरार चल रहे थे.

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 5 मई 2021 को मॉडल टाउन थाने में सूचना मिली कि छत्रसाल स्टेडियम में गोली चलने की घटना हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सागर धनखड़ और उसके दो अन्य साथी घायल अवस्था में मिले, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान पहलवान की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार और उनके 17 अन्य आरोपी साथियों को गिरफ्तार किया था.

बता दें, सुशील कुमार अभी भी इस मामले में जेल में हैं. गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों के अतिरिक्त अंकित डबास और जोगिंदर घटनास्थल से फरार हो गए थे. वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे. घटना के करीब डेढ़ वर्ष बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में लोकल इंटेलिजेंस पर काम करते हुए दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा: दहेज हत्या मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, तीन आरोपी अब भी फरार

कई दिन तक गांव में मजदूर बनकर घूमती रही पुलिस

क्राइम ब्रांच टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों के जरिए सूचना मिली कि दोनों आरोपी बागपत के ग्रामीण इलाकों में छिपकर रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ग्रामीण मजदूर बनकर इलाके में घूमने लगी. मजदूर बनकर घूम रहे पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि आरोपी बागपत के बलेनी गांव में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.