नई दिल्ली: रोहिणी के बेगमपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 8 घंटे में सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान राजीव नगर निवासी प्रमेश्वर उर्फ सोनू और आशु के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, उधार के पैसे न वापस करने पर आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 19 जुलाई को बेगमपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 37 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पाया गया था. युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल भेजवाया, जहां जांच के दौरान मृतक की पहचान जय शर्मा के रूप में हुई. जय शर्मा बेगमपुर के नवीन विहार में रहता था और रोहिणी इलाके में कार डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. जांच के दौरान लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
डीसीपी के मुताबिक मृतक ने आरोपी सोनू से कुछ रुपये उधार लिए हुए थे, जिसे वापस करने में वो आनाकानी कर रहा था. नाराज आरोपी सोनू ने अपने दोस्त आशु के साथ उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. रोहिणी सेक्टर 37 में सोनू को बुला कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़े:Crime In Delhi: शाहदरा पुलिस ने यूपी के संभल गैंग में शामिल एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दबोचा
ये भी पढ़े:Delhi Crime: 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 6,200 क्वार्टर अवैध शराब