नई दिल्ली: नई दिल्ली के कल्याणपुर थाना क्षेत्र इलाके में बीते अक्टूबर महीने में तीन तलाक से जुड़ा एक मामला सामने आया था. इस मामले में आरोपी युवक को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बेंगलुरु से ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पीड़ित पत्नी को पिछले साल 13 अक्टूबर 2022 को तीन तलाक दे दिया था. बता दें कि साल 2019 में बने कानून के बाद से तीन तलाक एक अपराध है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर निगरानी रखी जा रही थी. आरोपी को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर देखा गया. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 9 फरवरी को उसे पकड़ा और बाद में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के लिए आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है. महिला ने बताया कि उसने पति के खिलाफ 13 अक्टूबर, 2022 को 'तीन तलाक' की शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें : LG के लिए शिक्षकों को फिनलैंड भेजना जरूरी या मंदिर को तोड़ना आवश्यक: सिसोदिया
पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 2018 में आरोपी से मिली थी. उसने अपना परिचय विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा की तैयारी कर रहे डॉक्टर के तौर पर दिया था. इस जोड़ी ने 2020 में शादी कर ली थी. शादी के कुछ महीने बाद, आरोपी ने पत्नी से कहा कि वह कुछ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है, इसलिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिल्ली में कहीं अलग किराए पर रहना चाहता है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शादी के एक साल के भीतर ही आरोपी कल्याणपुरी के पूर्वी विनोद नगर इलाके में शिफ्ट हो गया, जबकि महिला लाजपत नगर में रह रही थी. हालांकि इस दौरान पीड़िता ने नई जगह जाने के बाद पति के प्रति उसके व्यवहार में बदलाव देखा. अपने प्रति बेरुखी को भांपकर महिला पिछले साल 13 अक्टूबर को कल्याणपुरी में उसके घर पहुंच गई. उसको पता चला कि वह एक अन्य महिला के साथ रह रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और अपनी लिव-इन पार्टनर के सामने ही उसको 'तीन तलाक' दे दिया था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: सुल्तानपुरी के पूठ कलां में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक व्यक्ति घायल