नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी मनोज कुमार पांडेय को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी मनोज कुमार पांडे अंतरराज्यीय मारिजुआना ड्रग्स तस्कर गिरोह का मेंबर था. और मारिजुआना की अंतरराज्यीय अवैध आपूर्ति में शामिल होने के बाद अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. मनोज कुमार पांडे गांव अमरपुर मारवातिया भोजपुर आरा बिहार का रहने वाला था.
उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से लाते थे ड्रग्स
बता दें कि 10-04-2019 को क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से दिल्ली और NCR तक 'मारिजुआना' की आपूर्ति में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह बदरपुर बॉर्डर से आसाराम चौक की ओर रोड पर आएगा. इस गिरोह को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने एक टीम बनाई थी. टीम ने दिल्ली के मथुरा रोड स्थित आली विलेज रेड लाइट के पास 10 और 11-04-2019 की रात में एक जाल बिछाया.
तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस टीम ने एक ट्रक और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. ट्रक का चालक मनोज कुमार, नरेंद्र शाह और सय्यद आलम, दोनों ट्रक के ड्राइवर केबिन में बैठे थे. जिनके पास से 34 बैग मिले, जिसमें कुल 1020 किग्रा मारिजुआना ड्रग्स था. जिसको छिपाने के लिए ट्रक में बनाए गए एक विशेष गुहा में रखा गया था.
अपने ट्रक में ही करता था ड्रग्स का तस्करी
हालांकि चौथा आरोपी मनोज पांडे फरार था, जो ट्रक का असली मालिक है. वह मारिजुआना की अवैध आपूर्ति में शामिल था. और तीनों की गिरफ्तारी के बाद जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. उसने माल की आपूर्ति के उद्देश्य से ट्रक खरीदा था, लेकिन बाद में उसने अपने ट्रक का उपयोग करके अवैध मारिजुआना की आपूर्ति में शामिल हो गया था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.