नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी में गैंग 78 नाम से संचालित एक गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने ये कार्रवाई ऑपरेशन विराम के तहत की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का मकसद अनजान लोगों को डरा धमका कर लूटपाट करने का रहता था. इस गैंग में मुख्य रूप से 5 लोग काम करते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना रमन महाना सहित पांचों बदमाशों को दिल्ली के पटेल नगर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में कर रही है.
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया ऑपरेशन विराम: दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सेंट्रल दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे थे. इसी कड़ी में पुलिस ने इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन विराम चलाया था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. हालांकि इस दौरान पुलिस को अपने तरफ आते देख पांचों बदमाश एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान में घुस गए और बाहर से शटर को बंद करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने सभी बदमाशों को शटर खोलकर अपनी-अपनी पहचान बताने लिए बोला, इतने में गैंग का सरगना रमन ने पुलिस पर हमला करने के इरादे से पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से पांचों आरोपी पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: नोएडा: हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहे थे अवैध शराब, चार तस्कर गिरफ़्तार
आरोपी इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये लोग अनजान लोगों को पहले अपना शिकार बनाते थे, उन्हें चाकू और पिस्तौल की नोक पर डर दिखाकर लूट लिया करते थे. इन आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में एसीपी पटेल नगर की निगरानी इंस्पेक्टर कुलदीप की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर रविशंकर, हेड कांस्टेबल जसवीर, हेड कांस्टेबल जसबीर, हेड कांस्टेबल उमेद, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल मंगल, कांस्टेबल भूपेंद्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Murder Case : पुलिस ने हत्या मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार