ETV Bharat / state

ISI terror module in Delhi: दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्ट - आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी गठजोड़ हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लांडा के 4 शार्प शूटरों को अरेस्ट किया है. साथ ही आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है.

दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्ट
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. 4 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 चीनी हैंड ग्रेनेड, एके-47, एक एमपी-5, रायफल और 09 सेमी ऑटोमेटिक सहित 11 पिस्टल सहित 35 से ज्यादा गोलियां बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि चारों शूटर पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी गठजोड़ हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लांडा के हैं. डीसीपी मनीष चंद्रा ने बताया कि दिल्ली के सीमावर्ती राज्य पंजाब और दिल्ली एनसीआर में आतंकवादी गठजोड़ को रोकने के प्रयासों में स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम और निशांत के नेतृत्व में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार हुए बंबिहा गिरोह के चार शूटर, विदेशी हथियार बरामद

गिरफ्तार शार्प शूटरों में लखविंदर सिंह उर्फ मटरू, गुरजीत उर्फ गौरी, हरमंदर सिंह, सुखदेव उर्फ सूखा और दीपक उर्फ टीनू शामिल है. लखविंदर पंजाब का रहने वाला है, यह पहले से हत्या के प्रयास, कार जैकिंग, लूट, फायरिंग आदि के कई मामलों में शामिल रहा है. जेल में रहने के दौरान इसने देवेंद्र बमभैया गैंग से दोस्ती कर ली थी और बाद में उस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया था. इसका दुश्मन गैंग सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर लखविंदर सिंह के रेसिडेंस पर फरवरी 2021 में हमला किया था. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें सुरजीत सिंह की हत्या लखविंदर और उसके भाई ने कर दी थी. यह फर्जी पासपोर्ट का इंतजाम करके विदेश भागने की फिराक में था, जिससे बाहर जाकर वहां गैंग में शामिल हो सके.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

गुरजीत उर्फ गौरी अमृतसर का रहने वाला है. यह कई मामलों में पुलिस का वांटेड है. जिनमें जून 2022 में गौरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लवप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके साथियों को घायल कर दिया था. सितंबर 2022 में लखबीर सिंह ने गौरी को और उसके एक नाबालिक साथी को टारगेट किया था.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

हरमंदर सिंह, पंजाब के मोगा का रहने वाला है. ये हरविंदर सिंह उर्फ रिन्दा के इशारे पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से भेजे जाने हथियारों को को-ऑर्डिनेट करता था और हथियारों का अहम रिसीवर था. ये लखबीर सिंह उर्फ लांदा का शार्पशूटर भी है, और माखू शूटआउट में भी शामिल था.

सुखदेव उर्फ सूखा, पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. ये फिरोजपुर के स्थानीय गैंगस्टर पट्टू का खास है, जिसके द्वारा ये लखबीर सिंह के संपर्क में आया था. सुखदेव और हरमंदर ने मिलकर पंजाब के बॉर्डर जिलों में ड्रोन से हथियारों और गोला-बारूदों की डिलीवरी मैनेज की थी. इसके अलावा ये हत्या के प्रयास के मामले का भी वांटेड है.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

दीपक उर्फ टीनू, हरियाणा इए भिवानी का रहने वाला है. ये लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार नेक्सस का खतरनाक अपराधी है. पंजाबी सिंगर सिंधु मूसेवाला की हत्या का ये मुख्य आरोपी है और ये 1-2 अक्टूबर के बीच की रात पंजाब पुलिस की हिरासत से भाग गया था. इससे पहले 2017 में आरोपी कई राज्यों में मर्डर, एक्सटॉर्शन सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और बेंगलुरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले भी कई बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है.

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. 4 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 चीनी हैंड ग्रेनेड, एके-47, एक एमपी-5, रायफल और 09 सेमी ऑटोमेटिक सहित 11 पिस्टल सहित 35 से ज्यादा गोलियां बरामद की गई है.

बताया जा रहा है कि चारों शूटर पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी गठजोड़ हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा और कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लांडा के हैं. डीसीपी मनीष चंद्रा ने बताया कि दिल्ली के सीमावर्ती राज्य पंजाब और दिल्ली एनसीआर में आतंकवादी गठजोड़ को रोकने के प्रयासों में स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर विक्रम और निशांत के नेतृत्व में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार हुए बंबिहा गिरोह के चार शूटर, विदेशी हथियार बरामद

गिरफ्तार शार्प शूटरों में लखविंदर सिंह उर्फ मटरू, गुरजीत उर्फ गौरी, हरमंदर सिंह, सुखदेव उर्फ सूखा और दीपक उर्फ टीनू शामिल है. लखविंदर पंजाब का रहने वाला है, यह पहले से हत्या के प्रयास, कार जैकिंग, लूट, फायरिंग आदि के कई मामलों में शामिल रहा है. जेल में रहने के दौरान इसने देवेंद्र बमभैया गैंग से दोस्ती कर ली थी और बाद में उस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया था. इसका दुश्मन गैंग सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर लखविंदर सिंह के रेसिडेंस पर फरवरी 2021 में हमला किया था. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें सुरजीत सिंह की हत्या लखविंदर और उसके भाई ने कर दी थी. यह फर्जी पासपोर्ट का इंतजाम करके विदेश भागने की फिराक में था, जिससे बाहर जाकर वहां गैंग में शामिल हो सके.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

गुरजीत उर्फ गौरी अमृतसर का रहने वाला है. यह कई मामलों में पुलिस का वांटेड है. जिनमें जून 2022 में गौरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लवप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनके साथियों को घायल कर दिया था. सितंबर 2022 में लखबीर सिंह ने गौरी को और उसके एक नाबालिक साथी को टारगेट किया था.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

हरमंदर सिंह, पंजाब के मोगा का रहने वाला है. ये हरविंदर सिंह उर्फ रिन्दा के इशारे पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से भेजे जाने हथियारों को को-ऑर्डिनेट करता था और हथियारों का अहम रिसीवर था. ये लखबीर सिंह उर्फ लांदा का शार्पशूटर भी है, और माखू शूटआउट में भी शामिल था.

सुखदेव उर्फ सूखा, पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. ये फिरोजपुर के स्थानीय गैंगस्टर पट्टू का खास है, जिसके द्वारा ये लखबीर सिंह के संपर्क में आया था. सुखदेव और हरमंदर ने मिलकर पंजाब के बॉर्डर जिलों में ड्रोन से हथियारों और गोला-बारूदों की डिलीवरी मैनेज की थी. इसके अलावा ये हत्या के प्रयास के मामले का भी वांटेड है.

पुलिस गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस गिरफ्त में बदमाश.

दीपक उर्फ टीनू, हरियाणा इए भिवानी का रहने वाला है. ये लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार नेक्सस का खतरनाक अपराधी है. पंजाबी सिंगर सिंधु मूसेवाला की हत्या का ये मुख्य आरोपी है और ये 1-2 अक्टूबर के बीच की रात पंजाब पुलिस की हिरासत से भाग गया था. इससे पहले 2017 में आरोपी कई राज्यों में मर्डर, एक्सटॉर्शन सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और बेंगलुरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले भी कई बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.