नई दिल्ली: नई दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस टीम अपराधियों के धड़-पकड़ में जुटी है. पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर अपराध का अंजाम देने वाले गिरोह की गिरफ्तारी कर रही है. मंगलवार को शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पुष्पांजलि एंक्लेव क एक कोठी में चल रहे जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौके से 137500 कैश और जुआ खेलने में इस्तेमाल सामान समेत 16 आरोपी को गिरफ्तार किया. मंगलवार को ही उत्तर पूर्वी दिल्ली ज्योति नगर थाना के बैड कैरेक्टर जो कि स्नैचिंग, चोरी, डकैती, पॉक्सो और आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में शामिल है उसे गिरफ्तार किया.
156 प्लेइंग कार्ड भी बरामद: शहादरा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हिमांशु चावला नाम का युवक पुष्पांजलि एनक्लेव की एक कोठी में जुआ का अड्डा चल रहा है. सूचना मिलते ही एसीपी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रशांत, हेड कांस्टेबल राकेश, हेड कांस्टेबल सर्वेश, हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल शुभम और इंस्पेक्टर विकास कुमार गौरव की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कोठी में छापेमारी कर अड्डे का संचालक सहित जुआ खेल रहे 16 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक लाख 137500 बरामद हुआ है साथ ही जुआ खेलने में इस्तेमाल 156 प्लेइंग कार्ड भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: गर्लफ्रेंड को कर रहा था परेशान, गुस्साए बॉयफ्रेंड ने शख्स की चाकू मारकर की हत्या
बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग के आरोपी गिरफ्तार : बीते 14 अक्टूबर को 74 साल की बुजुर्ग महिला मेहंदी देवी मदर डेयरी से दूध खरीदकर लौट रही थी, तो अचानक पीछे से आए दो बदमाशों ने जबरदस्ती उसके सोने की बालियां ले गए. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. मामला दर्ज करने पर पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस टीम ने एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बाद में रवि के रूप में हुई. उसकी सरसरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक जोड़ी सोने की बालियां बरामद हुईं. रवि स्नैचिंग, चोरी, डकैती, पॉक्सो और आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में शामिल है. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगी के साथ आसानी से पैसा कमाने के लिए डकैती को अंजाम दिया ताकि ड्रग्स और शराब की अपनी लत को पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: प्रेम-प्रसंग और पैसे की डिमांड के कारण हुई थी महिला की हत्या, दिल्ली पुलिस का खुलासा