नई दिल्ली: महिला ब्रिगेड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि होली का त्योहार अपने घर में ही मनाएं. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने अपील की है कि होली और शबे बरात अपने घरों में ही मनाएं.किसी भी सार्वजनिक स्थल पर इस त्योहार को ना मनाएं.
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने के कारण सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी किए गए हैं.उन गाइडलाइंस को सही तरीके से पालन करने के लिए वूमेन कॉप सड़कों पर निकली. आरके पुरम के मोहन सिंह मार्केट में पेट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हुआ और पूरे क्षेत्र में यह पेट्रोलिंग किया गया.
पढ़ें-साढ़े 3 महीने बाद दिल्ली में कोरोना 1800 के पार, अब तक 11 हजार से ज्यादा मौत
दिल्ली मे कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई तरह की गाइड लाइन जारी की है. जिसमे शबे बारात होली और नवरात्रि के त्योहारों को अपने घरों मे ही मनाने की अपील की गई है.