नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के बीच इस बार ईद पर वह रौनक नहीं दिखेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों से एक-दूसरे से गले ना मिलने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि ईद के मौके पर घर में ही नमाज अदा करें और लॉकडाउन का पालन करें.
कानून-व्यवस्था बनाने की अपील
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बकायदा वीडियो मैसेज जारी करके राजधानी दिल्ली की जनता से अपील की है कि जिस तरह से आपने रमजान के पाक महीने में राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखा. उसी तरह ईद के मुबारक त्यौहार को अपने घरों में मनाए और कानून-व्यवस्था को बनाए रखें. सेंट्रल दिल्ली में भी पुरानी दिल्ली के कई इलाके आते हैं. इनमें जामा मस्जिद भी शामिल है.
वीडियो के जरिए मैसेज
डीसीपी संजय भाटिया ने लोगों से वीडियो मैसेज के जरिए अपील की है कि ईद के मुबारक त्योहार पर आप सब लोग लॉकडाउन के नियमों का न सिर्फ पालन करें, बल्कि सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें. क्योंकि इन्हीं दो सावधानियों को बरत के कोरोना से बचा जा सकता है.