नई दिल्ली : 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में जमकर बवाल देखने को मिला था. इस दौरान कुछ उपद्रवी किसानों ने लाल किले में भी जमकर तोड़फोड़ की थी.
हिंसा भड़काने का है आरोप
पुलिस की जांच में लक्खा सिंह सिधाना की भूमिका सामने आई है जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपय का इनाम घोषित किया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना और डीप सिंधु जैसी लोगों ने लाल किले पर हिंसा भड़काई थी.
कौन है गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना
गैंगस्टर लक्खा सिंह सिधाना पर पंजाब में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती जैसे गंभीर अपराध से जुड़े मामले भी हैं, साथ ही आर्म्स एक्ट का भी केस चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-सरकार हमसे बात करे, हम बातचीत को तैयार हैं: राकेश टिकैत
लक्खा सिंह सिधाना जेल की हवा भी खा चुका है, लेकिन कई मामलों में सबूत ना मिलने या गवाह ना होने के कारण वो बाहर आ जाता है.