नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस की तरफ से दीप सिद्धू सहित कई लोगों पर ईनाम घोषित किए गए हैं. लाल किला हिंसा में शामिल कुछ लोगों पर जहां एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है, तो वही हिंसा करने वाले कुछ अन्य आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. क्राइम ब्रांच ने लोगों से इनकी गिरफ्तारी में मदद की अपील की है.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला पर हुई हिंसा को लेकर कई फुटेज पुलिस को मिले हैं. इनमें लाल किले के ऊपर दीप सिद्दू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इनके बारे में लोगों से सुराग मांगा गया है. इनकी गिरफ्तार में मदद करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह ईनाम की राशि दी जाएगी.
-
Delhi Police announce cash reward of Rs 1 lakh each for information leading to arrest of Deep Sidhu, Jugraj Singh, Gurjot Singh & Gurjant Singh, & Rs 50,000 each for arrest of Jajbir Singh, Buta Singh, Sukhdev Singh & Iqbal Singh for their alleged involvement in Jan 26 violence.
— ANI (@ANI) February 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi Police announce cash reward of Rs 1 lakh each for information leading to arrest of Deep Sidhu, Jugraj Singh, Gurjot Singh & Gurjant Singh, & Rs 50,000 each for arrest of Jajbir Singh, Buta Singh, Sukhdev Singh & Iqbal Singh for their alleged involvement in Jan 26 violence.
— ANI (@ANI) February 3, 2021Delhi Police announce cash reward of Rs 1 lakh each for information leading to arrest of Deep Sidhu, Jugraj Singh, Gurjot Singh & Gurjant Singh, & Rs 50,000 each for arrest of Jajbir Singh, Buta Singh, Sukhdev Singh & Iqbal Singh for their alleged involvement in Jan 26 violence.
— ANI (@ANI) February 3, 2021
हिंसा भड़काने वालों पर भी इनाम
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अन्य जगह पर हुई हिंसा एवं हिंसा को उकसाने में आरोपी बनाए गए जय वीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. इनमें किसान नेता भी शामिल हैं. गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए नोटिस पर कई किसान नेताओ ने जांच में शामिल होने से इनकार किया है. इसके बाद पुलिस की तरफ से यह इनाम घोषित किया गया है.