नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्कता बरत रही हैं. खुफिया एजेंसियां लगातार इनपुट जुटा रही हैं. जिससे किसी भी तरह की अप्रिय वारदात को कोई अंजाम न दे सके. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर एरिया से दिल्ली पुलिस की कोऑर्डिनेशन टीम लगातार कोऑर्डिनेशन कर रही है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा समय-समय पर मिलने वाले इनपुट के आधार पर लगातार सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में लगातार मॉक ड्रिल करके सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी ले रही है. वहीं स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम अपने इंटेलिजेंस के आधार पर आतंकवादी से लेकर बड़े गैंगस्टर के इनपुट को चेक करके लगातार कार्रवाई कर कई गिरफ्तारी भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: 5.16 लाख CCTV कैमरों से लैस होंगी ट्रेनें, बढ़ेगी सुरक्षा व संरक्षा
सुरक्षा एजेंसियां ऐसी आशंका जता चुकी हैं कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर अलगाववादी या आतंकवादी माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं. क्योंकि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश से बाहर और अंदर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. एक बड़ा वर्ग यह जानने को लेकर उत्सुक है, कि इस बड़े समारोह का क्या महत्व है ? और इसे ठीक से संपन्न करने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है.
वहीं इसके विरोधी ऐसे माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. दुनिया में यह दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, कि भारत में क्या हो रहा है? क्योंकि ठीक इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीख भी नजदीक है. इसलिए भी चुनाव से पहले कोई भी बड़ी गड़बड़ी को अंजाम देकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे सकते हैं. इन तीन चीजों का भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार आकलन कर रही हैं. इसलिए सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों को चौकसी बरतने को कहा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा 22 जनवरी के समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अपडेट लिया जा रहा है. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार 23 से 29 जनवरी तक राष्ट्रपति भवन में आम नागरिकों के प्रवेश पर भी रोक का फैसला किया गया है. दिल्ली पुलिस भी ताबड़तोड़ मॉक ड्रिल करके सुरक्षा इंतजाम का जायजा ले रही है.
डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन ने बताया की उनके क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला में कई जगह मॉक ड्रिल का आयोजन करवाया गया है. इस कड़ी में बीते बुधवार को दरियागंज इलाके में और गुरुवार को नबी करीम में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इसका मकसद किसी भी विषम परिस्थिति में सुरक्षा एजेंसियों का तालमेल किस तरह बेहतर हो, मौके पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम कितना क्विक हो इसका आकलन करना होता है. गणतंत्र दिवस नजदीक है, इसलिए सुरक्षा चाक चौबंद करना अत्यंत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः एफिल टावर, टाइम्स स्क्वायर सहित 160 देशों में होंगे रामलला के LIVE दर्शन