नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं और बॉलीवुड के तड़का के साथ नए साल की पूर्वसंध्या के लिए एक चेतावनी भरी कहानी बुनी. प्लेटफ़ॉर्म एक्स का उपयोग करते हुए, पुलिस विभाग ने रचनात्मक रूप से नागरिकों से 2024 में परिवर्तन का जिम्मेदारी से आनंद लेने का आग्रह किया.
एडवाइजरी ने एक सिनेमाई मोड़ ले लिया, क्योंकि इसमें कहा गया, नए साल की पूर्व संध्या पर मस्त में रहने का, लेकिन जरा हटके जरा बचके, अगर एनिमल बनकर बवाल या नॉनस्टॉप धमाल मचाया तो कहीं ऐसा ना हो 2024 का पहला दिन द ग्रेट इंडियन फैमिली के बजाय इंडियन पुलिस फोर्स के साथ मनाना पड़े. बॉलीवुड फिल्म के शीर्षकों पर मजाकिया नाटक ने समारोहों के दौरान अराजकता से बचने के लिए एक विनोदी लेकिन मार्मिक अनुस्मारक के रूप में कार्य किया.
पोस्ट में यह भी लिखा है, सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो, आख़िरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो! इस बीच, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए शहर भर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. शराब पीकर गाड़ी चलाने सहित वाहनों पर निगरानी रखने और जांच करने के लिए रविवार शाम को विशेष पिकेट लगाए गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर भर में दो पालियों में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड हुए दिल्ली के एसीपी, ड्रग माफिया से मिलीभगत का आरोप
सुरक्षा को देखते हुए कनॉट प्लेस में मेट्रो सेवा रात 9:00 बजे के बाद ही बंद कर दी गई थी. इसके बाद नई दिल्ली की एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ देर रात कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पर गश्त करते हुए नजर आए. उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. हम खुद पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में मामूली विवाद में क्रेन चालक पर लोगों ने चलाए डंडे, जानें क्या था पूरा मामला