ETV Bharat / state

Delhi Fuel Price: 6वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है रेट

राजधानी दिल्ली में आज 6वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ. राजधानी में इस समय पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर है.

delhi petrol diesel price update
दिल्ली में ईंधन के दाम
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:22 AM IST

नई दिल्लीः इन दिनों घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसे लेकर लगातार विरोध भी जताए जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ती कीमतों के कारण कई राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के आंकड़े के पार जा चुके हैं. जबकि डीजल भी देश के कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है.

इसी बीच राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले 6 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. शुक्रवार को लगातार 6वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ.

देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89 रुपये, कोलकाता में 102.14 रुपये और चेन्नई में 102.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपये और चेन्नई में 94.44 रुपये है.

अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि तेल कंपनियों ने वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड जो पिछले महीने के अंत में बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, वह पिछले एक पखवाड़े में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 68.85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

अगर कीमत लाइन कुछ और दिनों के लिए 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती है, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है. बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए हैं और सीएनजी को विकल्प के रूप में देखा भी जा रहा है.

नई दिल्लीः इन दिनों घरेलू बाजार में ईंधन के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसे लेकर लगातार विरोध भी जताए जा रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ती कीमतों के कारण कई राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के आंकड़े के पार जा चुके हैं. जबकि डीजल भी देश के कई जगहों पर 100 रुपये के पार बिक रहा है.

इसी बीच राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.9 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 89.93 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, राहत की बात ये है कि पिछले 6 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. शुक्रवार को लगातार 6वें दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ.

देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89 रुपये, कोलकाता में 102.14 रुपये और चेन्नई में 102.55 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपये और चेन्नई में 94.44 रुपये है.

अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि तेल कंपनियों ने वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट का मूल्यांकन शुरू कर दिया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड जो पिछले महीने के अंत में बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, वह पिछले एक पखवाड़े में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 68.85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

अगर कीमत लाइन कुछ और दिनों के लिए 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती है, तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है. बताते चलें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोग विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गए हैं और सीएनजी को विकल्प के रूप में देखा भी जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.