नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के अलावा सर्दी और प्रदूषण लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं. सुबह-सुबह जहां कोहरा लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करता है, तो दिन में स्मॉग के चलते विज़िबिलिटी पर असर पड़ रहा है. सूर्यास्त के समय विजय चौक पर राष्ट्रपति भवन धुंध में छिपा हुआ नजर आ रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इलाकों में घने कोहरे के साथ ही तापमान में गिरावट के चलते प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है. इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक सिमट रहा है. आशंका है कि ये 2 डिग्री तक पहुंच सकता है. उधर प्रदूषण का स्तर कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गया है.
मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सर्दी और प्रदूषण और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं. जानकारों की मानें तो बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये घातक साबित हो सकता है.