नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बर्फ से ढके पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से यहांं तापमान में थोड़ी कमी आई है. मौसम विज्ञान के अनुसार राजधानी और उसके आस पास के इलाकों में अगले दो दिन तक ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन इस दौरान हवा की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में फरवरी माह की शुरुआत में ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया था, यहां पहले हफ्ते में पारा 29 डिग्री तक पहुंच गया था. हालांकि राजधानी में तेज हवाएं चलने से तापमान लुढ़का है, जिसने लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा हैं. बुधवार को हवाओं का रुख थोड़ा कमजोर हुआ है, जिसके बाद राजधानी में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, पालम में 11.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 9.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 10 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में तेज हवाओं का सितम जारी, ऐसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी और आस पास के इलाकों में 15 से 17 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा, इस दौरान 17 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंचेगा. जिसके बाद 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. कुल मिलाकर आने वाले एक से डेढ़ हफ्ते में सुबह और शाम के समय मौसम में हल्की ठंडक रहेगी. वहीं दोपहर के समय गर्म कपड़ों में चिलचिलाहट का एहसास होगा. स्काईमेट के मुताबिक फ़रवरी के अंत तक पंखे चलाने की नौबत आ सकती है.
ये भी पढ़ें: CBSE prohibits use of ChatGPT : 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक