नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर बढ़ रहा है. रविवार को देश में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर फरीदाबाद और तीसरे स्थान पर दिल्ली रही. राजधानी में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. एक दिन पहले ही ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण की पाबंदियां भी लागू कर दी गई, इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 दर्ज किया गया. रविवार होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव कम रहा. इसके बावजूद प्रदूषण शनिवार के मुकाबले 64 अंक बढ़ गया. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सड़कों पर वाहनों का दबाव होगा. ऐसे में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ जाएगा.
-
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वीडियो अक्षरधाम और सराय काले खां इलाके से है। pic.twitter.com/xs04sxAT8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वीडियो अक्षरधाम और सराय काले खां इलाके से है। pic.twitter.com/xs04sxAT8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वीडियो अक्षरधाम और सराय काले खां इलाके से है। pic.twitter.com/xs04sxAT8t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023
दिल्ली के 23 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार: दिल्ली में 36 स्थान पर एयर क्वालिटी इंडेक्स मापा जाता है. रविवार शाम 23 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक रहा, यानी इन इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है. सांस और अस्थमा के मरीजों को परेशानी हो सकती है.
दिल्ली के शादीपुर, आईटीओ, श्री फोर्ट मंदिर मार्ग, आरके पुरम, पंजाबी बाग, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, रोहिणी दिल्ली, विवेक विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, ओखला फेस 2, वजीरपुर, बवाना, मुंडका और न्यू मोती बाग इलाके में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है.
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सबसे प्रदूषित शहर:
शहर | एक्यूआई |
ग्रेटर नोएडा | 354 |
फरीदाबाद | 322 |
दिल्ली | 313 |
नोएडा | 304 |
गुरुग्राम | 255 |
गाजियाबाद | 246 |
हापुड़ | 206 |
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब औद्योगिक प्रदूषण पर वार, एक महीने तक चलेगा अभियान: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
इन कारणों से बढ़ा है प्रदूषण: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डा. जितेंद्र नागर का कहना है कि सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं. कई इलाकों में सड़कों से धूल भी उड़ती है. बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां भी है, जहां से धुआं उठता है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. पराली के धुएं से भी दिल्ली में प्रदूषण होता है.