ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution Update: हवा की रफतार थमने से बढ़ा प्रदूषण, 'खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI - एनसीआर के प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में बढ़त दर्ज की गई. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Pollution in Delhi NCR
Pollution in Delhi NCR
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी (ऑरेंज जोन) में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 38 इलाकों में से 25 इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया है. गाजियाबाद और नोएडा का AQI भी खराब श्रेणी में बरक़रार है. प्रदूषण में इजाफे का मुख्य कारण हवा की धीमी रफ्तार माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर242
शादीपुर328
डीटीयू दिल्ली213
आईटीओ दिल्ली223
सिरिफ्फोर्ट202
मंदिर मार्ग189
आरके पुरम216
पंजाबी बाग225
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम205
नेहरू नगर286
पटपड़गंज235
अशोक विहार193
सोनिया विहार252
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज209
रोहिणी229
विवेक विहार242
नजफगढ़173
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम217
नरेला271
ओखला फेस 2250
मुंडका293
बवाना286
श्री औरबिंदो मार्ग163
आनंद विहार293
IHBAS दिलशाद गार्डन198

ग़ाज़ियाबाद प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा220
इंदिरापुरम163
संजय नगर209
लोनी231

नोएडा प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62203
सेक्टर 125295
सेक्टर 1163
सेक्टर 116179

एयर क्वालिटी इंडेक्स: एक्यूआई या एयर क्वालिटी इंडेक्स वह मानक है, जिससे हवा की गुणवत्ता को मापा जाता है. इसे कुल 6 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 0-50 AQI को अच्छा, 51-100 AQI को 'संतोषजनक', 01-200 AQI को 'मध्यम' 201-300 AQI को 'खराब', 301-400 AQI को 'अत्यंत खराब' और 401-500 AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. वहीं 500 के ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, जानें दिल्ली में कब मिलेगी गर्मी से राहत

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी (ऑरेंज जोन) में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 38 इलाकों में से 25 इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, दिल्ली के शादीपुर इलाके का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया है. गाजियाबाद और नोएडा का AQI भी खराब श्रेणी में बरक़रार है. प्रदूषण में इजाफे का मुख्य कारण हवा की धीमी रफ्तार माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर-

दिल्ली के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर242
शादीपुर328
डीटीयू दिल्ली213
आईटीओ दिल्ली223
सिरिफ्फोर्ट202
मंदिर मार्ग189
आरके पुरम216
पंजाबी बाग225
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम205
नेहरू नगर286
पटपड़गंज235
अशोक विहार193
सोनिया विहार252
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज209
रोहिणी229
विवेक विहार242
नजफगढ़173
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम217
नरेला271
ओखला फेस 2250
मुंडका293
बवाना286
श्री औरबिंदो मार्ग163
आनंद विहार293
IHBAS दिलशाद गार्डन198

ग़ाज़ियाबाद प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा220
इंदिरापुरम163
संजय नगर209
लोनी231

नोएडा प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा प्रमुख इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62203
सेक्टर 125295
सेक्टर 1163
सेक्टर 116179

एयर क्वालिटी इंडेक्स: एक्यूआई या एयर क्वालिटी इंडेक्स वह मानक है, जिससे हवा की गुणवत्ता को मापा जाता है. इसे कुल 6 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 0-50 AQI को अच्छा, 51-100 AQI को 'संतोषजनक', 01-200 AQI को 'मध्यम' 201-300 AQI को 'खराब', 301-400 AQI को 'अत्यंत खराब' और 401-500 AQI को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. वहीं 500 के ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.

यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, जानें दिल्ली में कब मिलेगी गर्मी से राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.