ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: प्रदूषण स्तर में आई मामूली गिरावट, ITO का AQI अब भी 400 के पार

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:41 PM IST

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में है.

Delhi ncr pollution news
Delhi ncr pollution news

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर मंगलवार को ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया. यहां एक्यूआई 200 के पार है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में प्रदूषण के हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों शहरों के कई इलाकों का एक्यूआई 200 के भी नीचे पहुंच गया है, जिसे खराब श्रेणी माना जाता है. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो आईटीओ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 400 के पार चला गया, जो कि अत्यंत खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर इस प्रकार है-

दिल्ली के इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर239
शादीपुर340
डीटीयू दिल्ली195
आईटीओ दिल्ली401
सिरिफ्फोर्ट336
मंदिर मार्ग250
आरके पुरम264
पंजाबी बाग228
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम248
नेहरू नगर280
द्वारका सेक्टर 8217
पटपड़गंज281
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज263
अशोक विहार220
सोनिया विहार329
जहांगीरपुरी268
रोहिणी226
विवेक विहार259
नजफगढ़165
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम285
नरेला286
ओखला फेज 2249
मुंडका215
बवाना264
श्री औरबिंदो मार्ग228
आनंद विहार263
IHBAS दिलशाद गार्डन322

ग़ाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा196
इंदिरापुरम144
संजय नगर183
लोनी278

नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर-

नोएडा के इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62239
सेक्टर 125250
सेक्टर 1150
सेक्टर 116187

Air quality Index की श्रेणी: बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. वहीं 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण, ओजोन, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रिक डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो और डाइआक्साइड, सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Temperature Record : फरवरी में दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, तापमान 33.6 डिग्री

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर मंगलवार को ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया. यहां एक्यूआई 200 के पार है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में प्रदूषण के हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों शहरों के कई इलाकों का एक्यूआई 200 के भी नीचे पहुंच गया है, जिसे खराब श्रेणी माना जाता है. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो आईटीओ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़कर 400 के पार चला गया, जो कि अत्यंत खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर इस प्रकार है-

दिल्ली के इलाकेप्रदूषण स्तर
अलीपुर239
शादीपुर340
डीटीयू दिल्ली195
आईटीओ दिल्ली401
सिरिफ्फोर्ट336
मंदिर मार्ग250
आरके पुरम264
पंजाबी बाग228
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम248
नेहरू नगर280
द्वारका सेक्टर 8217
पटपड़गंज281
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज263
अशोक विहार220
सोनिया विहार329
जहांगीरपुरी268
रोहिणी226
विवेक विहार259
नजफगढ़165
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम285
नरेला286
ओखला फेज 2249
मुंडका215
बवाना264
श्री औरबिंदो मार्ग228
आनंद विहार263
IHBAS दिलशाद गार्डन322

ग़ाज़ियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर-

ग़ाज़ियाबाद के इलाकेप्रदूषण स्तर
वसुंधरा196
इंदिरापुरम144
संजय नगर183
लोनी278

नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर-

नोएडा के इलाकेप्रदूषण स्तर
सेक्टर 62239
सेक्टर 125250
सेक्टर 1150
सेक्टर 116187

Air quality Index की श्रेणी: बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. वहीं 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण, ओजोन, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रिक डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो और डाइआक्साइड, सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Temperature Record : फरवरी में दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड, तापमान 33.6 डिग्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.