नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ले ली और दिन में घना अंधेरा छा गया. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दोपहर 12 बजे तक तेज धूप पड़ रही थी. लेकिन ठीक सवा 1 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और आसमान में अंधेरा छा गया. फिर देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी.
आपको बता दें कि इस साल दिल्ली में मॉनसून में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जून-जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. हालांकि, अगस्त में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई थी. सितंबर में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी और मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही निकली. विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो आज पूरे दिन आसमान पर बादल छाया रहेगा.
दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. यह बारिश साउथ दिल्ली के मालवीय नगर, साकेत, नई दिल्ली जिला के कई इलाकों में देखी जा रही है. मौसम विभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ अभी और बारिश होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather: कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम, खिलेगी धूप या छाएंगे बादल? जानिए मौसम का पूरा अपडेट