नई दिल्ली : जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश (satyendar jain massage video) करने वाला पॉस्को केस का आरोपी है, यह सवाल पूछे जाने पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपल राय (Delhi Minister Gopal Rai) ने कहा कि इतिहास में अमित शाह जैसा ट्रीटमेंट (Treatment like Amit Shah) किसी को नहीं मिला, जब वो गुजरात जेल में थे. शाह जब गुजरात की जेल में बंद थे, तब स्पेशल जेल बनी थी. इतिहास में किसी को ऐसा स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला. सीबीआई ने ऑन रिकॉर्ड पेपर दर्ज किया है. सबके सामने रख दें. उन्होंने कहा कि मसला ये नहीं है कि ट्रीटमेंट सत्येंद्र जैन को मिल रहा है. मसला ये है कि 4 दिसंबर को जनता बीजेपी का ट्रीटमेंट करने जा रही है.
प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले दस दिनों से प्रचार अभियान चल रहा है. कांग्रेस लड़ाई से दूर और प्रचार से बाहर है. दिल्ली में दो तरह का प्रचार है. एक काम करने वालों का प्रचार, दूसरा बदनाम करने वालों का प्रचार. पूरा चुनाव कैंपेन दो बिन्दुओं पर टिक गया है. केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली से कूड़े का पहाड़ कैसे हटेगा. आवारा पशुओं का समाधान कैसे होगा? दूसरी तरफ बीजेपी का एजेंडा है कि पांच साल कैसे अरविंद केजरीवाल को बदनाम करेंगे. बदनाम किया है, बदनाम करेंगे. इसी थीम के चारों ओर राजनीति घूम रही है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, जैस्मीन शाह और स्टिंग ऑपरेशन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी कह रही है कि सबसे ज्यादा काम किया है और करेंगे. पब्लिक 4 दिसंबर को फैसला करेगी कि निगम चुनाव में किसे वोट देना है?
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड: शहजाद पूनावाला
उन्होंने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं ने फॉर्म भरा था. 250 को टिकट मिला. काफी नाराजगी है. लोग लगातार आम आदमी पार्टी से संपर्क कर रहे हैं. बीजेपी मुद्दा विहीन है. बीजेपी ने प्लांट तरीके में हमला कराया गया. कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कहे जा रहे हैं और थाने में बीजेपी के नेता पहुंच रहे हैं. ये आज कल की स्टोरी नहीं है. अगले 2 तारीख तक बीजेपी इसी पर चुनाव लड़ना चाहती है. किसी ने गुरुमंत्र दिया है कि केजरीवाल को गाली दोगे, तो वोट मिलेगा. काम चाहिए, तो केजरीवाल चाहिए. इसीलिए बीजेपी रोजाना भागने के लिए बहाना ढूंढ रही है. आज बीजेपी का कोई भी कैंडिडेट जवाब नहीं दे रहा है. पिछली बार सारे पार्षदों के टिकट काट दिये थे.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई