नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को होली के मौके पर मेट्रो सेवा सुबह से नहीं बल्कि दोपहर के 2:30 बजे से मिलेगी. डीएमआरसी की तरफ से यह फैसला लिया गया है. डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो में यात्रा करें. इसके साथ ही मेट्रो को साफ रखने में भी सहयोग करें.
डीएमआरसी के अनुसार मंगलवार को मनाई जाने वाली होली के चलते मेट्रो सेवा में उस दिन के लिए बदलाव किया जा रहा है. मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे तक दिल्ली मेट्रो की किसी भी लाइन पर सेवा उपलब्ध नहीं होगी. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी मेट्रो सेवा को दोपहर 2:30 बजे तक नहीं चलाया जाएगा. इसके साथ ही मेट्रो फीडर बस सेवा भी पूरे दिन किसी स्टेशन पर उपलब्ध नहीं रहेगी.
2.30 बजे पहले स्टेशन से चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार मेट्रो सेवा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. यह सेवा 2:30 बजे अपने पहले स्टेशन से चलेगी जिसके बाद अन्य स्टेशनों पर पहुंचने में इसे समय लगेगा. डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह इसे ध्यान में रखते हुए होली के दिन अपनी यात्रा प्लान करें.