ETV Bharat / state

DMRC मनाएगा स्वच्छता पखवाड़ा, 1 से 15 अप्रैल तक चलेगा अभियान - 1 से 15 अप्रैल तक चलेगा अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली मेट्रो आगामी 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा 2021 मनाने जा रहा है.

Cleaning fortnight
Cleaning fortnight
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली मेट्रो आगामी 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा 2021 मनाने जा रहा है. इस दौरान दिल्ली मेट्रो परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई को बढ़ाया जाएगा. खासतौर से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच यह संदेश दिया जाएगा कि वह स्वच्छता का ध्यान रखें. इस काम में विभिन्न सिविक एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी.

एक से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान

डीएमआरसी के अनुसार आगामी 1 से 15 अप्रैल के बीच उनके द्वारा मेट्रो नेटवर्क पर सफाई अभियान की विशेष शुरुआत की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक अवधि में किसी विशेष स्थान को चुनकर उसे साफ किया जाएगा. इसमें स्टेशन के डिपो, आवासीय कॉलोनी, साइट के दफ्तर, कंस्ट्रक्शन साइट आदि शामिल हैं.

प्रत्येक दिन किसी नई जगह को चिन्हित कर वहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसमें टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर, कस्टमर केयर सेंटर, सिक्योरिटी जांच की जगह, बैग जांच की जगह, एंट्रेंस, कोनकोर्स, प्लेटफार्म, टॉयलेट, एएफसी गेट, सीढियां, लिफ्ट एस्केलेटर, ट्रैवलेटर, पार्किंग आदि जगह शामिल है.

विभिन्न निकायों से लेंगे सहयोग

डीएमआरसी के अनुसार इस सफाई अभियान के लिए उनके अधिकारी सिविक अथॉरिटी जैसे एमसीडी, एनडीएमसी, जीडीए आदि की मदद लेंगे. सफाई अभियान के साथ ही अवैध अतिक्रमण एवं भिखारी को हटाने का काम भी डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा मेट्रो में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर- बैनर आदि को भी हटाया जाएगा ताकि उस जगह को सुंदर बनाया जा सके.

लोगों को भी किया जाएगा जागरूक

डीएमआरसी के अनुसार इस दौरान मेट्रो के कर्मचारी आने-जाने वाले लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करेंगे. उन्हें बताया जाएगा कि वह मेट्रो परिसर एवं आसपास को स्वच्छ रखने में किस तरीके से सहयोग कर सकते हैं.

डीएमआरसी के अनुसार वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के साथ वह सफाई को लेकर विशेष काम कर रहे हैं. डीएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशन बेहतरीन साफ सफाई व्यवस्था की मिसाल है जबकि यहां पर रोजाना लाखों लोग आते हैं.

नई दिल्ली: स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली मेट्रो आगामी 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा 2021 मनाने जा रहा है. इस दौरान दिल्ली मेट्रो परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई को बढ़ाया जाएगा. खासतौर से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच यह संदेश दिया जाएगा कि वह स्वच्छता का ध्यान रखें. इस काम में विभिन्न सिविक एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी.

एक से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान

डीएमआरसी के अनुसार आगामी 1 से 15 अप्रैल के बीच उनके द्वारा मेट्रो नेटवर्क पर सफाई अभियान की विशेष शुरुआत की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक अवधि में किसी विशेष स्थान को चुनकर उसे साफ किया जाएगा. इसमें स्टेशन के डिपो, आवासीय कॉलोनी, साइट के दफ्तर, कंस्ट्रक्शन साइट आदि शामिल हैं.

प्रत्येक दिन किसी नई जगह को चिन्हित कर वहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसमें टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर, कस्टमर केयर सेंटर, सिक्योरिटी जांच की जगह, बैग जांच की जगह, एंट्रेंस, कोनकोर्स, प्लेटफार्म, टॉयलेट, एएफसी गेट, सीढियां, लिफ्ट एस्केलेटर, ट्रैवलेटर, पार्किंग आदि जगह शामिल है.

विभिन्न निकायों से लेंगे सहयोग

डीएमआरसी के अनुसार इस सफाई अभियान के लिए उनके अधिकारी सिविक अथॉरिटी जैसे एमसीडी, एनडीएमसी, जीडीए आदि की मदद लेंगे. सफाई अभियान के साथ ही अवैध अतिक्रमण एवं भिखारी को हटाने का काम भी डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा मेट्रो में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर- बैनर आदि को भी हटाया जाएगा ताकि उस जगह को सुंदर बनाया जा सके.

लोगों को भी किया जाएगा जागरूक

डीएमआरसी के अनुसार इस दौरान मेट्रो के कर्मचारी आने-जाने वाले लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करेंगे. उन्हें बताया जाएगा कि वह मेट्रो परिसर एवं आसपास को स्वच्छ रखने में किस तरीके से सहयोग कर सकते हैं.

डीएमआरसी के अनुसार वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के साथ वह सफाई को लेकर विशेष काम कर रहे हैं. डीएमआरसी के सभी मेट्रो स्टेशन बेहतरीन साफ सफाई व्यवस्था की मिसाल है जबकि यहां पर रोजाना लाखों लोग आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.