ETV Bharat / state

26 नवंबर को प्रभावित रहेगी दिल्ली मेट्रो, जानें पूरा कारण

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 5:30 PM IST

Delhi Metro survice will suspended on sunday: रविवार यानी 26 नवंबर को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा को रख-रखाव के काम के लिए बंद रखा जाएगा. DMRC ने मेट्रो सेवा बंद होने से लोगों को होनेवाली परेशानियों से बचाने के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्था की है. रविवार को सामान्य रेल सेवा 6 बजे से ही शुरू हो जाएगी. साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनों और संचालित ट्रेनों के अंदर लगातार जानकारी देने के लिए घोषणांए की जाती रहेगी.

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा रविवार को रख-रखाव कार्य के कारण प्रभावित रहेगी. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, 25-26 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि को ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के करोल बाग और राजीव चौक दो स्टेशनों के बीच रूटीन मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा रविवार को स्थगित रहेगी.

इसके मद्देनजर समान्य रेल सेवाओं को सुबह 6 बजे शुरू किया जाएगा. ताकि ब्लू लाइन ट्रेन सेवा के यात्रियों को एक विकल्प मिल सकें और वो परेशान ना हों. इस दौरान करोल बाग और राजीव चौक तक पड़ने वाले दो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. इसमें झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग-दो मेट्रो स्टेशन आते हैं.

ये भी पढ़ें :चित्र प्रदर्शनी में देखिए दिल्ली मेट्रो के 20 साल के ऐतिहासिक क्षण

रख-रखाव कार्य में दोनों ओर की सेवाएं प्रभावित होंगी: ब्लू लाइन के इस रख-रखाव कार्य में दोनों ओर की सेवाएं प्रभावित होंगी. यानी द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक उपरोक्त स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे के बाद शुरू होगी.

यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए DMRC के सभी मेट्रो स्टेशनों और संचालित ट्रेनों के अंदर लगातार घोषणाएं भी की जाएंगी ताकि किसी तरह की सूचना के संवाद को लेकर भ्रम की स्थिति ना रहे. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती रहेगी .

इससे पहले बीते 5 नवंबर 2023 को किया था रूटीन मेंटेनेंस : DMRC लगातार मेट्रो ट्रेनों की रूटीन मेंटेनेंस का काम करता रहता है. इससे पहले बीते 5 नवंबर 2023 को भी ब्लू लाइन की रूटीन मेंटेनेंस का काम किया गया था और उस समय भी लोगों के लिए बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें :Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'डांस' करती लड़की का वीडियो वायरल

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा रविवार को रख-रखाव कार्य के कारण प्रभावित रहेगी. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, 25-26 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि को ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के करोल बाग और राजीव चौक दो स्टेशनों के बीच रूटीन मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन ट्रेन सेवा रविवार को स्थगित रहेगी.

इसके मद्देनजर समान्य रेल सेवाओं को सुबह 6 बजे शुरू किया जाएगा. ताकि ब्लू लाइन ट्रेन सेवा के यात्रियों को एक विकल्प मिल सकें और वो परेशान ना हों. इस दौरान करोल बाग और राजीव चौक तक पड़ने वाले दो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. इसमें झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग-दो मेट्रो स्टेशन आते हैं.

ये भी पढ़ें :चित्र प्रदर्शनी में देखिए दिल्ली मेट्रो के 20 साल के ऐतिहासिक क्षण

रख-रखाव कार्य में दोनों ओर की सेवाएं प्रभावित होंगी: ब्लू लाइन के इस रख-रखाव कार्य में दोनों ओर की सेवाएं प्रभावित होंगी. यानी द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक उपरोक्त स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे के बाद शुरू होगी.

यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए DMRC के सभी मेट्रो स्टेशनों और संचालित ट्रेनों के अंदर लगातार घोषणाएं भी की जाएंगी ताकि किसी तरह की सूचना के संवाद को लेकर भ्रम की स्थिति ना रहे. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती रहेगी .

इससे पहले बीते 5 नवंबर 2023 को किया था रूटीन मेंटेनेंस : DMRC लगातार मेट्रो ट्रेनों की रूटीन मेंटेनेंस का काम करता रहता है. इससे पहले बीते 5 नवंबर 2023 को भी ब्लू लाइन की रूटीन मेंटेनेंस का काम किया गया था और उस समय भी लोगों के लिए बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी.

ये भी पढ़ें :Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'डांस' करती लड़की का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.