नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर पार्षदों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगा रही है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना और आनंद विहार से भाजपा निगम पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP पर भाजपा पार्षदों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
इसके बाद देर शाम नवनिर्वाचित पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता के साथ एंटी करप्शन विभाग के प्रमुख मधुर व्यास से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा. पूनावाला ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में अपनी जमानत जब्त कराने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कागजों पर दावे करके आते हैं कि उनकी सरकार बनने वाली है और दिल्ली एमसीडी में भाजपा को 30 सीटें मिलेंगी. उन सब दावों और झूठे वादों को दिल्ली की जनता ने फेल कर दिया. सभी जगह दिल्ली मॉडल फेल साबित होने के बाद केजरीवाल ने एक नया मॉडल पेश किया है ’प्रलोभन फॉर पार्षद’.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद जब हवा हवाई हो गया तो अब नया नारा चला है केजरीवाल का एजेंट. केजरीवाल का एजेंट गली-गली घूमकर खरीद-फरोख्त करने का काम कर रहा है.
कमजोर बहुमत से बौखला गई है AAP: विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. मोनिका पंत को राजनीतिक लोभ प्रलोभन देकर सदन में क्रॉस वोटिंग करवाने के इस मामले ने आम आदमी पार्टी का काला चेहरा बेनकाब किया है. यह साफ दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी चुनाव में मिले कमजोर बहुमत से बौखला गई है और अब अन्य पार्टियों को तोड़ने में लगी है.
डॉ. मोनिका पंत ने कहा कि शिखा गर्ग ने खुद को आप सांसद सुशील गुप्ता का प्रतिनिधि बता कर मुझसे सम्पर्क किया. मेरा पता मांग कर मेरे घर आई, जो सीसीटीवी में कैद है. उन्होंने मुझे सदन में क्रास वोटिंग के बदले महत्वपूर्ण पद एवं क्षेत्र के लिए विशेष फंड देने का प्रलोभन दिया. इसकी मैंने शिकायत दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ेंः AAP के 10 पार्षदों को खरीदने के लिए आदेश गुप्ता ने किए फोनः संजय सिंह
वहीं, डॉ. मोनिका पंत ने कहा कि केजरीवाल के एजेंट जिनका नाम शिखा गर्ग है और वह केजरीवाल की सबसे करीबी लोगों में से है. कल शाम मेरे पास उनका कॉल आया कि आपसे मिलकर कुछ बातें करनी है. जब फोन पर ही बात करने को कहा तो जवाब था कि बहुत जरूरी है, इसलिए मिलकर बात करेंगे. इसके तुरंत 10 से 15 मिनट बाद वह मेरे पास आ गई और उन्होंने मुझे कई तरह के प्रलोभन देकर आप को समर्थन करने की बात कही. डॉ पंत ने कहा कि जब मैंने मना किया तो उनका कहना था कि वह क्षेत्र फंड के साथ एक्स्ट्रा फंड भी देंगी, लेकिन मैंने मना कर दिया.
यह भी पढ़ेंः निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा
हरीश खुराना ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस की बात करने वाले केजरीवाल आज तक एक भी प्रमाण नहीं दे सके, लेकिन आज उनका ऑपरेशन झाडू पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. उनको इस बात की समझ आ चुकी है कि भाजपा के राष्ट्रवादी कार्यकर्ता हैं, जो उनके प्रलोभन और झूठे झांसे में नहीं आने वाले. उन्होंने कहा कि आज हम इसकी शिकायत एसीबी से करेंगे ताकि इस पर जांच बैठाई जाए और उचित कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने आरोप के सबूत दिखाते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से जिम्मेदारी पूर्वक जो कहती है वह सबूत के साथ करती है. आज केजरीवाल की करीबी शिखा गर्ग का सीसीटीवी फुटेज भी एसीबी को सौपेंगे और साथ ही कॉल पर हुई बातचीत को भी उनके सामने रखेंगे.