नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का कहर बरकार है. आज सुबह यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते दिन सर्दी के अधिकतम तापमान के बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद आज धूप से थोड़ी राहत है. हालांकि आने वाले दिनों में सर्दी से कोई लंबी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
साल 1997 के बाद पहली बार इतना गिरा तापमान
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया जाता है कि साल 1997 के बाद पहली बार अधिकतम तापमान इतना नीचे आया है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्ट हिमालयन रीजन से चल रही ठंडी हवाएं इस तापमान के लिए जिम्मेदार है. नीचे के बादलों की परत सूरज की रोशनी को जमीन पर पड़ने से रोक रही है. इसी के चलते ये स्थितियां बन रही है.
बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 19 दिसंबर के बाद सुधार होने की उम्मीद है. अभी के समय में अधिकतम तापमान 15 डिग्री से भी नीचे है. गुरुवार से इस तापमान में थोड़ा उछाल आएगा, लेकिन 21 और 22 दिसंबर को बारिश के बाद सर्दी बढ़ जाएगी.