ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए उपराज्यपाल ने नया ब्लूप्रिंट तैयार करने के दिए निर्देश

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार रात को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन, बेहतर मेडिकल सुविधा पर जोर दिया जाना चाहिए. ताकि मृत्यु दर कम हो सके.

Delhi Lt. Governor
दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार रात को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रणनीति को पुनर्निर्धारित करें, व नया ब्लू प्रिंट तैयार करें.

कोरोना से निपटने के लिए एलजी का निर्देश
अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
उपराज्यपाल ने कहा कि अनलॉक तीन में साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. उसमें अनाधिकृत तौर पर लगाए जा रहे साप्ताहिक बाजारों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही साप्ताहिक बाजारों को वर्तमान स्थिति से ज्यादा खुली जगह पर लगने के लिए जगह निर्धारित किया जाना चाहिए. उपराज्यपाल ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए युवाओं और आरडब्ल्यूए को भी अभियान में शामिल करने की सलाह दी है.




बैठक में शामिल हुए ये

बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत व दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.



मृत्यु दर शून्य करने के निर्देश

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन, बेहतर मेडिकल सुविधा पर जोर दिया जाना चाहिए. ताकि मृत्यु दर कम हो सके. कोरोना संक्रमित घरों का सर्विलांस किया जाना चाहिए. ताकि ज्यादा रिस्क वाले मरीजों को चिन्हित किया जा सके. आइसोलेशन का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.



बता दें कि दिल्ली में बीते 9 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से अधिक रही है. दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4127 नए मामले सामने आए. वहीं, बृहस्पतिवार को 4432 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 2,38,828 हो चुकी है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार रात को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रणनीति को पुनर्निर्धारित करें, व नया ब्लू प्रिंट तैयार करें.

कोरोना से निपटने के लिए एलजी का निर्देश
अनाधिकृत साप्ताहिक बाजार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
उपराज्यपाल ने कहा कि अनलॉक तीन में साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. उसमें अनाधिकृत तौर पर लगाए जा रहे साप्ताहिक बाजारों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही साप्ताहिक बाजारों को वर्तमान स्थिति से ज्यादा खुली जगह पर लगने के लिए जगह निर्धारित किया जाना चाहिए. उपराज्यपाल ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए युवाओं और आरडब्ल्यूए को भी अभियान में शामिल करने की सलाह दी है.




बैठक में शामिल हुए ये

बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत व दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.



मृत्यु दर शून्य करने के निर्देश

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन, बेहतर मेडिकल सुविधा पर जोर दिया जाना चाहिए. ताकि मृत्यु दर कम हो सके. कोरोना संक्रमित घरों का सर्विलांस किया जाना चाहिए. ताकि ज्यादा रिस्क वाले मरीजों को चिन्हित किया जा सके. आइसोलेशन का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.



बता दें कि दिल्ली में बीते 9 दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 4000 से अधिक रही है. दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4127 नए मामले सामने आए. वहीं, बृहस्पतिवार को 4432 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 2,38,828 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.