ETV Bharat / sports

भारत को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान से मिली हार, रमनदीप सिंह की धमाकेदार पारी गई बेकार

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

India A team
भारतीय ए टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

नई दिल्ली: ACC मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानि शुक्रवार (25 अक्टूबर) को भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफगानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए. इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई.

इस हार के साथ ही भारत ए टीम का सफर सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया है. अब अफगानिस्तान ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ए से भिड़ती हुई नजर आएगी. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान ए को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

भारत ए की टीम 186 पर सिमटी
भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 25 रन जोड़े. भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. वो पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अल्लाह गजनफर ने अब्दुल रहमान के हाथों 7 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. भारत को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह (17) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा भी (16) रन बनाकर अब्दुल रहमान के छठे ओवर की चौथी गेंद पर शराफुद्दीन अशरफ के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद नेहाल वढेरा भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत के लिए आयुष बडोनी ने रमनदीप सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा तो बडोनी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शराफुद्दीन अशरफ ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर दरविश रसूली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रमनदीप सिंह ने 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम सिर्फ 186 रन बना पाई. इसके साथ ही भारत ए की टीम फाइनल से बाहर हो गई.

अटल और अकबरी ने की धमाकेदार साझेदारी
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने की और पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर दी. अफगानिस्तान के लिए जुबैद अकबरी ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 और सेदिकुल्लाह अटल ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा करीम जनत ने 41 और मोहम्मद इशाक ने 12 रन बनाए और टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए रसिख दार सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि 1 विकेट आकिब खान को मिला.

ये खबर भी पढ़ें : सहवाग और मैक्सवेल के बीच क्यों आई दरार ? गंभीर आरोप लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: ACC मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानि शुक्रवार (25 अक्टूबर) को भारत ए और अफगानिस्तान ए के बीच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफगानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए. इसके साथ ही भारतीय टीम को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 186 रन बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई.

इस हार के साथ ही भारत ए टीम का सफर सेमीफाइनल से ही खत्म हो गया है. अब अफगानिस्तान ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ए से भिड़ती हुई नजर आएगी. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान ए को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

भारत ए की टीम 186 पर सिमटी
भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 25 रन जोड़े. भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. वो पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अल्लाह गजनफर ने अब्दुल रहमान के हाथों 7 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. भारत को दूसरा झटका प्रभसिमरन सिंह (17) के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा भी (16) रन बनाकर अब्दुल रहमान के छठे ओवर की चौथी गेंद पर शराफुद्दीन अशरफ के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद नेहाल वढेरा भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

भारत के लिए आयुष बडोनी ने रमनदीप सिंह के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा तो बडोनी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें शराफुद्दीन अशरफ ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर दरविश रसूली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रमनदीप सिंह ने 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम सिर्फ 186 रन बना पाई. इसके साथ ही भारत ए की टीम फाइनल से बाहर हो गई.

अटल और अकबरी ने की धमाकेदार साझेदारी
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए पारी की शुरुआत सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने की और पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर दी. अफगानिस्तान के लिए जुबैद अकबरी ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 और सेदिकुल्लाह अटल ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा करीम जनत ने 41 और मोहम्मद इशाक ने 12 रन बनाए और टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचाया. भारत के लिए रसिख दार सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि 1 विकेट आकिब खान को मिला.

ये खबर भी पढ़ें : सहवाग और मैक्सवेल के बीच क्यों आई दरार ? गंभीर आरोप लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.