ETV Bharat / bharat

पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला, AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप - BLACK FLAGS SHOWN TO KEJRIWAL

विकासपुरी इलाके में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कथित तौर पर हमला हुआ है.

Etv Bharat
विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलते पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल. यहीं पर कथित तौर पर हमला की बातें हो रही है. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार शाम कथित तौर पर हमला हो गया. AAP का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे, तभी कथित तौर पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस दौरान केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए.

इससे अफरातफरी का माहौल बन गया है. इसके बाद पुलिस ने उन युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन, इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. वहीं, काला झंडा दिखाने वाले युवकों के साथ मारपीट और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया.

CM आतिशी ने इस घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा, "बीजेपी को पता है की वह केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं इसलिए वह उनकी जान लेना चाहते हैं. पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की दवाई बंद कर दी ताकि उनकी जान चली जाए."

AAP ने लगाया आरोपः आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया है क‍ि जब अरविंद केजरीवाल पदयात्रा कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन पर हमला क‍िया. लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. हालांकि, केजरीवाल को काले झंडा दिखाने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है.

बता दें, केजरीवाल हर रोज की तरह शुक्रवार को भी विकासपुरी विधानसभा में पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों से मिलने गए थे. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इसी दौरान जब वह लोगों से मिल रहे थे तभी अचानक भीड़ में से एक शख्स ने केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने तुरंत उसे पीछे धकेलकर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. पार्टी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी और चिंता जताई है.

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा ने यह हमला अपने गुंडों से कराया है. भाजपा पहले भी उन्हें जेल में मारने की कोशिश कर चुकी है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी. लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, हम डरने वाले नहीं हैं, और आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि छतरपुर महरौली से विकासपुरी मटियाला तक, नांगलोई मुंडका से संगम विहार देवली तक और आदर्श नगर से सीलमपुर शाहदरा तक हर ओर अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक एंटी इंकम्बेंसी से घिरे हैं. केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है, यह जनविरोध है जो चुनाव प्रचार शुरू होने से धीरे धीरे और बढ़ रहा है. वहीं, सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि विकासपुरी जहाँ केजरीवाल आज आए थे वहां के "आप" विधायक वाटर माफिया के नाम से प्रसिद्ध हैं. केजरीवाल को इस जनविरोध को समझना होगा. जनता अब उनसे और उनके विधायकों सें त्रस्त है और उन्हे खुद भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा
  2. Delhi: आप सांसद राघव चड्ढा ने आया नगर में की पदयात्रा, कहा- दिल्ली में AAP फिर बनाएगी सरकार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार शाम कथित तौर पर हमला हो गया. AAP का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे, तभी कथित तौर पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस दौरान केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए.

इससे अफरातफरी का माहौल बन गया है. इसके बाद पुलिस ने उन युवकों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन, इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. वहीं, काला झंडा दिखाने वाले युवकों के साथ मारपीट और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया.

CM आतिशी ने इस घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा, "बीजेपी को पता है की वह केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं सकते हैं इसलिए वह उनकी जान लेना चाहते हैं. पहले बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की दवाई बंद कर दी ताकि उनकी जान चली जाए."

AAP ने लगाया आरोपः आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया है क‍ि जब अरविंद केजरीवाल पदयात्रा कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन पर हमला क‍िया. लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. हालांकि, केजरीवाल को काले झंडा दिखाने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है.

बता दें, केजरीवाल हर रोज की तरह शुक्रवार को भी विकासपुरी विधानसभा में पदयात्रा कर दिल्ली के लोगों से मिलने गए थे. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इसी दौरान जब वह लोगों से मिल रहे थे तभी अचानक भीड़ में से एक शख्स ने केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने तुरंत उसे पीछे धकेलकर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. पार्टी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी और चिंता जताई है.

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा ने यह हमला अपने गुंडों से कराया है. भाजपा पहले भी उन्हें जेल में मारने की कोशिश कर चुकी है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी. लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, हम डरने वाले नहीं हैं, और आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि छतरपुर महरौली से विकासपुरी मटियाला तक, नांगलोई मुंडका से संगम विहार देवली तक और आदर्श नगर से सीलमपुर शाहदरा तक हर ओर अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक एंटी इंकम्बेंसी से घिरे हैं. केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ है, यह जनविरोध है जो चुनाव प्रचार शुरू होने से धीरे धीरे और बढ़ रहा है. वहीं, सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि विकासपुरी जहाँ केजरीवाल आज आए थे वहां के "आप" विधायक वाटर माफिया के नाम से प्रसिद्ध हैं. केजरीवाल को इस जनविरोध को समझना होगा. जनता अब उनसे और उनके विधायकों सें त्रस्त है और उन्हे खुद भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: महरौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की गाड़ी को घेरा
  2. Delhi: आप सांसद राघव चड्ढा ने आया नगर में की पदयात्रा, कहा- दिल्ली में AAP फिर बनाएगी सरकार
Last Updated : Oct 25, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.