नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के चलते दिल्ली सरकार की तरफ से लॉकडाउन किया गया है. जबकि पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है. लेकिन इसके बावजूद लोग पहले दिन उल्लंघन करते हुए नजर आए. इसे लेकर पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज की हैं. जबकि 300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस ने लगाई है धारा-144
जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने सोमवार सुबह 6 बजे से 31 मार्च की रात 12 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तु जैसे खाने-पीने की चीजें, दूध आदि खरीदने ही लोग जा सकते हैं. वहीं पुलिस की तरफ से धारा 144 लगाई गई है. जिसमें एक जगह पर 4 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते.
राजधानी में बड़ी संख्या में लोग इन आदेशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर लोग इसका उल्लंघन करते हुए देखे गए. इसके चलते लोगों को हिरासत में लिया गया, गाड़ियां जब्त की गई और 100 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई.
इन जिलों में दर्ज हुई एफआईआर
पूर्वी जिला में 6 एफआईआर, उत्तर पूर्वी जिला में 2 एफआईआर, शाहदरा में 15 एफआईआर, दक्षिण जिला में 12 एफआईआर, दक्षिण पूर्वी जिला में 29 एफआईआर, उत्तरी जिला में एक एफआईआर, बाहरी-उत्तर जिला में एक एफआईआर, उत्तर पश्चिम में 8 एफआईआर, रोहिणी में 11 एफआईआर, द्वारका में दो एफआईआर, नई दिल्ली में तीन एफआईआर और दक्षिण पश्चिम जिला में 10 एफआईआर दर्ज हुई हैं.