ETV Bharat / state

कंझावला में बनेगा दिल्ली का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार - कंझावला में 920 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र

केजरीवाल सरकार कंझावला में दिल्ली के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण कराने जा रही है. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी और लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को औद्योगिक केंद्र बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कंझावला में 920 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के नोटिफिकेशन की मंजूरी दे दी. यह दिल्ली के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक होगा.

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) की ओर से कंझावला औद्योगिक क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे न सिर्फ दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में सभी आधुनिक और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली में इकोनॉमिक एक्टिविटीज को आगे बढ़ाएगा और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा. कंझावला औद्योगिक क्षेत्र करीब 920 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और यहां बुनियादी ढांचे के विकास के बाद इंडस्ट्रियल कॉम्युनिटी को अपना व्यवसाय स्थापित करने का सुनहरा मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Industrial policy: दिल्ली के नन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगी नई पहचान

उल्लेखनीय है कि कंझावला औद्योगिक क्षेत्र के विकास से राजधानी में नियमित औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे वाणिज्यिक व आवासीय क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटनाओं और अनियंत्रित प्रदूषण का कारण बनने वाली सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों के अवैध संचालन पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा. डीएसआईआईडीसी की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में रोड नेटवर्क, सीवेज, जल निकासी व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, अग्निशमन प्रणाली, बिजली समेत आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएगी. उद्योगों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करने के लिए इलाके का संपूर्ण विकास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी, प्रदूषण में आएगी कमी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को औद्योगिक केंद्र बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते हुए उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कंझावला में 920 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के नोटिफिकेशन की मंजूरी दे दी. यह दिल्ली के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक होगा.

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीएसआईआईडीसी) की ओर से कंझावला औद्योगिक क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे न सिर्फ दिल्ली की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, बल्कि लाखों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में सभी आधुनिक और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली में इकोनॉमिक एक्टिविटीज को आगे बढ़ाएगा और लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा. कंझावला औद्योगिक क्षेत्र करीब 920 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और यहां बुनियादी ढांचे के विकास के बाद इंडस्ट्रियल कॉम्युनिटी को अपना व्यवसाय स्थापित करने का सुनहरा मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Industrial policy: दिल्ली के नन कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया को मिलेगी नई पहचान

उल्लेखनीय है कि कंझावला औद्योगिक क्षेत्र के विकास से राजधानी में नियमित औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे वाणिज्यिक व आवासीय क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटनाओं और अनियंत्रित प्रदूषण का कारण बनने वाली सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों के अवैध संचालन पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा. डीएसआईआईडीसी की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में रोड नेटवर्क, सीवेज, जल निकासी व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, अग्निशमन प्रणाली, बिजली समेत आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएगी. उद्योगों को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करने के लिए इलाके का संपूर्ण विकास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में दो नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी, प्रदूषण में आएगी कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.