नई दिल्ली: शाहजहांनी जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज मग़रिब की नमाज़ के बाद शवाल का चांद नज़र नहीं आने की घोषणा करते हुए कहा कि आज 12 मई को दिल्ली और अन्य राज्यों में शवाल का चांद नज़र नहीं आया. इसके बाद अहमद बुखारी ने एलान किया कि 14 मई को ईद उल फितर मनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- बढ़ता कोरोना, घटता टेस्ट: एक महीने में 1 लाख से 60-70 हजार पर पहुंचा आंकड़ा
14 मई को मनाई जाएगी ईद
शाहजहांनी जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने आज मग़रिब की नमाज़ के बाद शवाल का चांद नज़र नहीं आने की घोषणा करते हुए कहा कि आज 12 मई को दिल्ली और अन्य राज्यों में शवाल का चांद नज़र नहीं आया. मरकजी रुवेट हिलाल कमेटी ने भी आज चांद देखने की कोशिश की लेकिन चांद नज़र नहीं आया. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि 14 मई को ईद उल फितर होगी.