ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग - Delhi Jal Board New Scam

बीजेपी नेताओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का खुलासा किया है, जो 14 करोड़ से ज्यादा का है. आदेश गुप्ता के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं ने पानी बिल तो भरा, लेकिन उसकी राशि दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची.

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार पर दिल्ली वालों को साफ पानी उपलब्ध कराने में नाकामी का आरोप लगा चुकी बीजेपी ने सोमवार को जल बोर्ड में नए घोटाले का खुलासा किया है. दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले जल बोर्ड में 14 करोड़ रुपये का घोटाला होने की बात बीजेपी नेताओं ने कही.


प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली जल बोर्ड में नए घोटाले का खुलासा किया गया है. यह घोटाला 14 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. आदेश गुप्ता के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं ने पानी बिल तो भरा, लेकिन उसकी राशि दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची.

दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला

इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. आदेश गुप्ता ने कहा कि साल 2012 से दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला हो रहा है, लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली आम आदमी पार्टी की नाक के नीचे लगातार यह घोटाला हो रहा है, लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री जो दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन हैं, उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- जल बोर्ड घोटाला: BJP ने दिल्ली सरकार से की विशेष सत्र बुलाने की मांग

बीजेपी नेताओं के अनुसार, दरअसल, यह पूरा मामला कांग्रेस के शासनकाल में साल 2012 जून के महीने का है. उस समय पानी बिल के भुगतान को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा कॉरपोरेशन बैंक से करार किया गया था, जिसके बाद कॉरपोरेशन बैंक करने ने निजी कंपनी के साथ करार किया था, जिसका प्रमुख स्टेकहोल्डर रूस का एक व्यक्ति है.

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय

वहीं इस रशियन कंपनी ने चेन्नई की एक कंपनी को राजधानी दिल्ली पानी बिल जमा करने को लेकर अपने साथ करार में शामिल किया था. सरल शब्दों में कहा जाए तो राजधानी दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं द्वारा साल 2012 से पानी बिल का जो भुगतान निजी कंपनी के द्वारा किए जा रहा था. उसकी राशि आज तक दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी ने जल बोर्ड पर लगाया घोटाले का आरोप, की CVC जांच की मांग

इस मामले को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा बकायदा कई बार बैंक को पत्र भी लिखा गया. बैंक के द्वारा भी अपने साथ पानी के बिल के भुगतान को लेकर करार करने वाली निजी कंपनियों को भी कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक कोई राशि जल बोर्ड के पास नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार पर 26 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी बोली- इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कुल 14 करोड़ से ज्यादा राशि का घोटाला है, जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो जल बोर्ड के चेयरमैन भी हैं उन्हें जवाब देना होगा कि आखिर वह क्या कर रहे हैं और अब तक इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार पर दिल्ली वालों को साफ पानी उपलब्ध कराने में नाकामी का आरोप लगा चुकी बीजेपी ने सोमवार को जल बोर्ड में नए घोटाले का खुलासा किया है. दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले जल बोर्ड में 14 करोड़ रुपये का घोटाला होने की बात बीजेपी नेताओं ने कही.


प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली जल बोर्ड में नए घोटाले का खुलासा किया गया है. यह घोटाला 14 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. आदेश गुप्ता के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं ने पानी बिल तो भरा, लेकिन उसकी राशि दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची.

दिल्ली जल बोर्ड में सामने आया एक और घोटाला

इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. आदेश गुप्ता ने कहा कि साल 2012 से दिल्ली जल बोर्ड में घोटाला हो रहा है, लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है. भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली आम आदमी पार्टी की नाक के नीचे लगातार यह घोटाला हो रहा है, लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री जो दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन हैं, उनके द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- जल बोर्ड घोटाला: BJP ने दिल्ली सरकार से की विशेष सत्र बुलाने की मांग

बीजेपी नेताओं के अनुसार, दरअसल, यह पूरा मामला कांग्रेस के शासनकाल में साल 2012 जून के महीने का है. उस समय पानी बिल के भुगतान को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा कॉरपोरेशन बैंक से करार किया गया था, जिसके बाद कॉरपोरेशन बैंक करने ने निजी कंपनी के साथ करार किया था, जिसका प्रमुख स्टेकहोल्डर रूस का एक व्यक्ति है.

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय

वहीं इस रशियन कंपनी ने चेन्नई की एक कंपनी को राजधानी दिल्ली पानी बिल जमा करने को लेकर अपने साथ करार में शामिल किया था. सरल शब्दों में कहा जाए तो राजधानी दिल्ली में दिल्ली जल बोर्ड के उपभोक्ताओं द्वारा साल 2012 से पानी बिल का जो भुगतान निजी कंपनी के द्वारा किए जा रहा था. उसकी राशि आज तक दिल्ली जल बोर्ड तक नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी ने जल बोर्ड पर लगाया घोटाले का आरोप, की CVC जांच की मांग

इस मामले को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा बकायदा कई बार बैंक को पत्र भी लिखा गया. बैंक के द्वारा भी अपने साथ पानी के बिल के भुगतान को लेकर करार करने वाली निजी कंपनियों को भी कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन आज तक कोई राशि जल बोर्ड के पास नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार पर 26 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, बीजेपी बोली- इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कुल 14 करोड़ से ज्यादा राशि का घोटाला है, जिसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो जल बोर्ड के चेयरमैन भी हैं उन्हें जवाब देना होगा कि आखिर वह क्या कर रहे हैं और अब तक इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.