दक्षिणी दिल्ली: स्कूल प्रशासन के द्वारा बढ़ी हुई फ़ीस मांगने का ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के अलकनंदा में स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल का है. स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस जमा कराने को लेकर बुधवार शाम से मैसेज आने शुरू हो गए. जिसको लेकर अभिभावकों ने गुरुवार को सुबह स्कूल प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
फीस बढो़त्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि मैसेज के जरिए स्कूल प्रशासन के द्वारा फीस बढ़ाने का सर्कुलर भेजा गया. निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फ़ीस को लेकर हाई कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रोक लगा दी है. बावजूद इसके बढ़ी हुई फीस को लेकर स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.
फीस में दोगुनी बढ़ोत्तरी
अभिभावकों ने बताया कि हर साल स्कूल प्रशासन किसी ना किसी के नाम से फीस बढ़ा देता है. लेकिन इस बार तो स्कूल प्रशासन ने फीस दोगुना कर दी है. जहां पहले वार्षिक फीस 60 हज़ार होती थी. वहीं अब स्कूल प्रशासन ने इसको बढ़ाकर करीब एक लाख 20 हज़ार कर दिया है. साथ में बढ़ी हुई फीस में डेवलोपमेन्ट चार्ज और एनुअल चार्ज के नाम पर हजारों रुपए मांगे जा रहे हैं.
इस पूरे मामले को लेकर जब स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो स्कूल प्रशासन ने बात करने से साफ इंकार कर दिया.