नई दिल्ली: मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार का तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियम ज्यादा रहा. इससे पहले 31 मार्च 1945 को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो, तब उसे ‘लू’ घोषित किया जाता है. वहीं, तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाने पर प्रचंड लू की घोषणा की जाती है.
पढ़ें-फज्जा की मौत से कमजोर हुआ गोगी गैंग, काला जठेड़ी कर रहा सपोर्ट
मार्च के आखिरी में ही इतना ज्यादा तापमान दर्ज होने से एक डर भी पैदा होता है कि क्या अब गर्मी दिल्लीवालों के पसीने छुड़ाने को तैयार हो गई. फिलहाल 5 दिन तक तो ऐसा नहीं होगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में दिल्ली में तापमान कम ही रहेगा.