ETV Bharat / state

दिल्ली में कम हो रही कोरोना लहर, लेकिन अभी नहीं है कम्फर्ट स्थिति: सत्येंद्र जैन - स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की कहर धीरे धीरे कम हो रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जो पीक आई थी, वो नीचे जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि कम्फर्ट स्थिति तभी कह सकते हैं, जब संक्रमण दर 5 फीसदी के नीचे आ जाए.

Delhi health minister satyendra jain press conference on covid situation
सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार घट रही है. हर दिन दर्ज होने वाले मामलों में भी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अब आशा की किरण नज़र आ रही है. जो मामले तेज़ी से बढ़ रहे थे, अब वो मामले कम होने शुरू हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जबतक संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे न आ जाए और कोरोना मामले 3 या 4 हजार से नीचे न दर्ज होने लगें, तब तक इसे कम्फर्ट ज़ोन में नहीं कह सकते हैं.

सत्येंद्र जैन



'23 में से 20 हजार बेड्स पर मरीज'

क्या दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर खत्म हो रही है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लहर चल रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना की जो पीक अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आई थी, वो धीरे-धीरे नीचे जा रही है. अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब भी हॉस्पिटल बेड्स की डिमांड तेज़ है. कोरोना के 23 हजार बेड्स में से 20 हजार बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं.

पढ़ें:- मेरा राहुल चला गया... यूट्यूबर का आखिरी वीडियो और मदद की गुहार के बीच न्याय मांगती पत्नी



'कम हुई है ऑक्सीजन की डिमांड'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछली कोरोना लहर में एक दिन में सबसे अधिक साढ़े 9 हजार कोरोना मरीज़ अस्पतालों में भर्ती थे, लेकिन इस लहर में यह आंकड़ा 22 हजार तक को पार कर चुका है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अस्पतालों से ऑक्सीजन की डिमांड पहले की तुलना में कम हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन से कम ऑक्सीजन मिल रही है. यह सप्लाई हर दिन 700 मीट्रिक टन होनी जरूरी है.



'वैक्सीन आवंटन पर केंद्र का कंट्रोल'

दिल्ली में वैक्सीन की कमी पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन नहीं मिल रही है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीनशन के लिए बड़े स्तर पर इंतज़ाम भी किए हैं, लेकिन कम्पनियों से मिलने वाली वैक्सीन के आवंटन पर केंद्र सरकार का कंट्रोल है. फिलहाल वैक्सीन मिलने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 3 से 4 दिन की वैक्सीन ही बची है. वैक्सीन का स्लॉट अक्सर देर रात को ही आता है. को-वैक्सीन कितनी बची है, उसका अपडेट शाम तक पता चलेगा.

पढ़ें: - यूट्यूब एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन

राहुल वोहरा की मौत के सवाल पर...

आपको बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में इलाजरत यूट्यूबर राहुल वोहरा की मौत हो गई थी. मौत से पहले, कोरोना संक्रमित राहुल वोहरा ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वे अपनी तकलीफ बताते देखे जा सकते हैं. उस वीडियो को उनकी पत्नी नके शेयर किया है और उनके लिए इंसाफ की मांग की है. इसे लेकर ईटीवी भारत के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप मुझे भेजिए, मैं देख लेता हूं.

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार घट रही है. हर दिन दर्ज होने वाले मामलों में भी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अब आशा की किरण नज़र आ रही है. जो मामले तेज़ी से बढ़ रहे थे, अब वो मामले कम होने शुरू हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जबतक संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे न आ जाए और कोरोना मामले 3 या 4 हजार से नीचे न दर्ज होने लगें, तब तक इसे कम्फर्ट ज़ोन में नहीं कह सकते हैं.

सत्येंद्र जैन



'23 में से 20 हजार बेड्स पर मरीज'

क्या दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर खत्म हो रही है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लहर चल रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना की जो पीक अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आई थी, वो धीरे-धीरे नीचे जा रही है. अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब भी हॉस्पिटल बेड्स की डिमांड तेज़ है. कोरोना के 23 हजार बेड्स में से 20 हजार बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं.

पढ़ें:- मेरा राहुल चला गया... यूट्यूबर का आखिरी वीडियो और मदद की गुहार के बीच न्याय मांगती पत्नी



'कम हुई है ऑक्सीजन की डिमांड'

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछली कोरोना लहर में एक दिन में सबसे अधिक साढ़े 9 हजार कोरोना मरीज़ अस्पतालों में भर्ती थे, लेकिन इस लहर में यह आंकड़ा 22 हजार तक को पार कर चुका है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अस्पतालों से ऑक्सीजन की डिमांड पहले की तुलना में कम हुई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन से कम ऑक्सीजन मिल रही है. यह सप्लाई हर दिन 700 मीट्रिक टन होनी जरूरी है.



'वैक्सीन आवंटन पर केंद्र का कंट्रोल'

दिल्ली में वैक्सीन की कमी पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन नहीं मिल रही है. दिल्ली सरकार ने वैक्सीनशन के लिए बड़े स्तर पर इंतज़ाम भी किए हैं, लेकिन कम्पनियों से मिलने वाली वैक्सीन के आवंटन पर केंद्र सरकार का कंट्रोल है. फिलहाल वैक्सीन मिलने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 3 से 4 दिन की वैक्सीन ही बची है. वैक्सीन का स्लॉट अक्सर देर रात को ही आता है. को-वैक्सीन कितनी बची है, उसका अपडेट शाम तक पता चलेगा.

पढ़ें: - यूट्यूब एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन

राहुल वोहरा की मौत के सवाल पर...

आपको बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में इलाजरत यूट्यूबर राहुल वोहरा की मौत हो गई थी. मौत से पहले, कोरोना संक्रमित राहुल वोहरा ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वे अपनी तकलीफ बताते देखे जा सकते हैं. उस वीडियो को उनकी पत्नी नके शेयर किया है और उनके लिए इंसाफ की मांग की है. इसे लेकर ईटीवी भारत के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप मुझे भेजिए, मैं देख लेता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.