नई दिल्ली: बीते दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित है. खासकर पूर्वी दिल्ली में कई जगह बीते दिन पानी के लिए हाहाकार दिखा. कई जगह टैंकर भी नहीं पहुंच पाए और पानी के गैलन कई गुना ज्यादा कीमत पर लोगों को खरीदने पड़े. विपक्ष ने भी इसे लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड पर सवाल उठाया. जल बोर्ड की तरफ से कहा गया कि शाम तक सप्लाई ठीक हो जाएगी.
दिल्ली में फिर बाधित हो सकती है पानी सप्लाई 'कल शाम 4 बजे ठीक हो गई थी समस्या'इसे लेकर आज दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि परसो मयूर विहार के पास पानी की पाइप लाइन टूटी थी, उसके कारण पानी की किल्लत हुई. सत्येंद्र जैन ने कहा कि उसे 24 घंटे में ठीक किया जाना था, लेकिन रिपेयर करने में 48 घंटे लगे और कल शाम 4 बजे उसे चालू कर दिया गया है. अब पानी आना शुरू हो गया है, लेकिन लाइन स्टार्ट करने के बाद सप्लाई शुरू होने में समय लगता है.
'कुछ घंटो में सामान्य हो जाएगी सप्लाई'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहां अब भी सप्लाई बाधित है, वहां कुछ घंटों में सप्लाई सामान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सप्लाई शुरू होने के बाद टैंक फूल होने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए कुछ घंटो में हर जगह सप्लाई आ जाएगी. उधर, मुनक कनाल के जरिए आने वाली सप्लाई के भी बाधित होने की आशंका है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसे लेकर पंजाब से बातचीत हो रही है.
'भेजी गई है दिल्ली सरकार की टीम'
जल मंत्री ने कहा कि उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि भाखड़ा से जो नहर आ रही है, उसे बंद किया जाएगा. उसमें लगभग 25 फीसदी की कटौती हो सकती है. अभी उनसे बात कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में जो भी पानी आता है, वो पीने के लिए आता है और अगर उसमें भी कमी होगी, तो दिल्ली में हाहाकार मचेगा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारी टीम गई हुई है उनसे बात करने के लिए.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमण पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- दिल्ली में दूसरे राज्यों जैसे हालात नहीं
'सभी इलाकों में पड़ेगा प्रभाव'
क्या सप्लाई बाधित होने से दिल्ली के सभी इलाकों में इसका प्रभाव पड़ेगा, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर पानी की कटौती हुई, तो पूरी दिल्ली की सप्लाई बाधित होगी. क्या लुटियंस जोन में भी इसका प्रभाव होगा. इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पानी ऐसी ज़रूरत है कि ऐसा नहीं किया जा सकता कि अमीर को दे दो, गरीब को छोड़ दो, पानी में कटौती होगी, तो पूरी दिल्ली में बराबर की कटौती होगी.