नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की भयावहता बढ़ती जा रही है. कोरोना से दिल्ली की लड़ाई की बागडोर संभाले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ही अब इससे चोट पहुंची है. सत्येंद्र जैन के पिता रामशरण जैन का आज रविवार दिन में निधन हो गया है. वे बीते करीब 1 हफ्ते से कोरोना से संक्रमित थे और साकेत के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
'बिना थके लगातार काम कर रहे सत्येंद्र जैन'
इलाज के दौरान ही रविवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री के पिता रामशरण जैन ने अंतिम सांस ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने ही इस दुखद घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता आज नहीं रहे. कोरोना से उनकी मौत हो गई. यह बहुत दुखद है. सीएम ने लिखा है कि सत्येंद्र जैन खुद दिल्ली के लोगों के लिए लगातार बिना थके काम कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने शोक की इस घड़ी में परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे करीबी दोस्त और दिल्ली सरकार में सहयोगी सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. उन्होंने लिखा है कि इस कठिन समय में हम सभी के लिए यह बहुत ही दुखद खबर है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.