नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि हिंसा में जिन लोगों के घरों को जला दिया गया उनको दिल्ली सरकार ₹25000 कैश देगी. कल से ही यह वितरण शुरू हो जाएगा.
रैन बसेरों में भी इंतजाम
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग अपने घरों से दूर हो गए हैं उनके लिए 9 रेन बसेरों में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं जिन लोगों के घर पूरी तरह जल गए हैं या जिनके घरों का सामान पूरी तरह जला दिया गया है उनके जीवन की शुरुआत के लिए सरकार कल दोपहर से ₹25000 कैश देना शुरू कर देगी. इसके लिए मुआवजा फॉर्म जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट द्वारा आंकलन के बाद उन्हें जल्दी ही बैलेंस चेक भी दिया जाएगा.
हिंसा प्रभावित लोगों की कर सकते हैं मदद
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि जो भी व्यक्ति हिंसा प्रभावित लोगों की मदद करना चाहे वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय में संपर्क कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत सीरियस मरीजों को अगर सरकारी अस्पतालों में ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने की मुफ्त सुविधा भी सरकार द्वारा दी जा रही है.