नई दिल्ली: वर्तमान में जारी कोरोना की गंभीरता अभी खत्म भी नहीं हुई है कि इसका एक नया खतरनाक रूप अब दुनिया के सामने आ चुका है. UK में आए नए कोविड स्ट्रेन ने एक नए तरह का डर पैदा कर दिया है और इसी को देखते हुए भारत सरकार भी तमाम एहतियाती कदम उठा रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने 31 दिसम्बर तक UK से आने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी है.
ये भी पढ़ें:-अलविदा 2020: कोरोना से जूझती रही स्वास्थ्य व्यवस्था, जानिए क्या रहे नए अनुभव
आज से शुरू हो रही जांच
अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पिछले दो हफ्ते में UK से आए लोगों की जांच कराई जाएगी. जो लोग पिछले दो हफ्ते के दौरान UK से लौटे हैं, उनके घरों तक जाकर दिल्ली सरकार के हेल्थ केयर वर्कर्स जांच करेंगे. आज से ही यह जांच शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि ऐसे करीब 6-7 हजार लोग हैं, जो बीते दो हफ्ते के दौरान UK से दिल्ली आए हैं. इन सबकी जांच होगी.
सख्त हिदायत: जांच में किसी तरह की कोताही नहीं
दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. सभी को कहा गया है कि उनके जिले में पिछले दो हफ्ते के दौरान जो भी लोग लंदन से लौटे हैं, ऐसे लोगों के घरों तक जाकर उनकी जांच की जाए. इस मामले में सख्त हिदायत दी गई है कि जांच में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. यह अपने आप में गंभीर है कि एक तरफ दिल्ली कोरोना से उबरती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ लंदन के जरिए कोरोना के इस नए रूप की एंट्री खतरनाक हो सकती है.
रात की फ्लाइट में 5 पॉजिटिव मिले
आपको बता दें कि UK से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर तक के लिए प्रतिबंध की घोषणा के बाद बीती रात दिल्ली में UK की एक फ्लाइट पहुंची. इसमें केबिन क्रू समेत कुल 266 यात्री थे. इन सबका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. जिसमें 5 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही, रिसर्च के लिए इनके सैम्पल NCDC में भेजे गए हैं.
नेगेटिव को भी 7 दिन का क्वारंटीन
आज सुबह 6.30 बजे भी UK से आने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई है. इसमें केबिन क्रू समेत कुल 213 यात्री थे. इन सबका भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है. इनमें से नेगेटिव आए लोगों को भी 7 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटीन में रहना होगा और क्वारंटीन के छठें दिन इन सभी का दोबारा टेस्ट किया जाएगा.