नई दिल्ली: राजधानी में एड्स पीड़ित मरीजों को जल्द ही घर से अस्पताल आने-जाने के लिए कॉमन मोबिलिटी ट्रैवल कार्ड दिल्ली सरकार मुहैया कराएगी. एचआईवी/एड्स के मरीजों को हर महीने एआरटी सेंटर आने जाने के लिए किराया उपलब्ध करवाने पर सरकार विचार कर रही है.
जब मरीज घर से सेंटर तक पहुंचेंगे तो उन्हें 120 रुपये का रिचार्ज कराकर कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड के इस्तेमाल से वे बस या मेट्रो में सेंटर से घर और घर से सेंटर तक पहुंच सकेंगे.
हर महीने दिए जाते हैं 2000 रुपये
ये प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग के स्वायत्त संस्था दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से दिल्ली सरकार को दिया गया है. फिलहाल इन मरीजों को दिल्ली सरकार की तरफ से हर महीने 2000 रुपये दिए जाते हैं.
सरकार को भेजा है प्रस्ताव
सोसाइटी के अधिकारी बताते हैं कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके कुछ समय पहले दिल्ली सरकार को भेजा गया है. इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही ये सुविधा मरीजों को मिल सकती है. इस प्रस्ताव को भेजने का मकसद ये है कि बड़ी संख्या में मरीज ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और कई बार सेंटर तक आने-जाने के लिए पैसे भी नहीं होते.
इस चक्कर में मरीज कई बार इलाज के लिए सेंटर ही नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में यदि सुविधा दी जाती है तो ज्यादा से ज्यादा मरीज सेंटर तक पहुंचेंगे और उन्हें ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाएगा.
तय तारीख पर मिलेगी राशि
फिलहाल सरकार मरीजों को जो सहायता उपलब्ध करवा रही है उसकी कोई तारीख तय नहीं है. ऐसे में मरीजों को बार-बार चेक करना पड़ता है. कई बार वे सेंटर पर जाकर पता करते हैं. ऐसे में सोसाइटी की तरफ से भी ये प्रस्ताव भेजा गया है कि जो सहायता राशि मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है, वो हर महीने की 10 तारीख को दे दी जाए.
4517 मरीजों को मिलती है राशि
बता दें कि दिल्ली में एड्स पीड़ित वे मरीज जिन्हें सरकार से सहायता राशि मिलती है, उनकी संख्या 4517 है. एड्स पीड़ित मरीजों को कॉमन मोबिलिटी ट्रैवल कार्ड उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसायटी ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा है.